रांचीः महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच छिड़ी जुबानी जंग के बीच आज बीएमसी ने अवैध निर्माण बताकर कंगना राणावत का ऑफिस तोड़ दिया. इस पूरे प्रकरण को लेकर देश भर में कंगना समर्थक महाराष्ट्र सरकार के इस रवैये को लेकर विरोध कर रहे हैं.
रांची में भी आज कंगना के समर्थन में लोगों नें महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया और उद्धव ठाकरे के विरोध में नारे लगाए.
महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच छिड़ी जुबानी जंग की आग राजधानी रांची तक पहुंच चुकी है. बुधवार को बीएमसी ने अवैध निर्माण बताकर कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिया और इस पूरे मामले को लेकर रांची में भी आक्रोश देखा जा रहा है. रांची में कांगना समर्थकों ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया और उद्धव ठाकरे के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.
कुछ दिन पूर्व ही कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच रार शुरू हुई है. सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण के बाद से ही यह मामला तूल पकड़ते गया.
यह भी पढ़ेंः कंगना के दफ्तर में बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
महाराष्ट्र सरकार ने जहां कंगना रनौत को चैलेंज किया तो वहीं कंगना ने चैलेंज स्वीकार करते हुए आज मुंबई पहुंची और जैसे ही वह पहुंची बीएमसी की ओर से कंगना का ऑफिस तोड़ दिया गया और इसे लेकर देश के कई हिस्सों में कंगना के समर्थन में जमकर प्रदर्शन हुआ.
इसी कड़ी में राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर भी कंगना के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली.