रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने चुनाव प्रचार को और मजबूती देने के उद्देश्य से 25 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांके विधानसभा क्षेत्र से कमल दूत अभियान का शुभारंभ किया था. इसी अभियान के तहत सोमवार को बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में कमल दूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मख्य अतिथि उपस्थित मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने बीजेपी का झंडा दिखाकर कमल दूतों को रवाना किया.
यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की हड़ताल 10 अक्टूबर तक स्थगित, काला बिल्ला लगाकर करेंगी काम
37 साइकिल का किया गया वितरण
इस अवसर पर मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो, इटकी, लापुंग और नरकोपी मंडल के लिए 37 साइकिल और किट कमल दूतों के बीच विधायक ने वितरित किया. इस दौरान विधायक की अगुवाई में कमल दूतों ने महादानी मैदान से देवी मंडप चौक तक रोड शो किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कमल दूत केंद्र और राज्य सरकार की नीति सिद्धांतों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता को बताने का काम करेंगे. ये कमल दूत साइकिल से घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे.