ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019ः बेड़ो में कमल दूत कार्यक्रम का आयोजन, कमल दूतों के बीच बांटे गए साइकिल - Kamal doot Program

बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान कमल दूत अभियान के तहत सोमवार को बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में कमल दूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मख्य अतिथि उपस्थित मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने भाजपा का झंडा दिखाकर कमल दूतों को रवाना किया.

मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने कमल दूतों को किया रवाना
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:14 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:37 PM IST

रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने चुनाव प्रचार को और मजबूती देने के उद्देश्य से 25 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांके विधानसभा क्षेत्र से कमल दूत अभियान का शुभारंभ किया था. इसी अभियान के तहत सोमवार को बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में कमल दूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मख्य अतिथि उपस्थित मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने बीजेपी का झंडा दिखाकर कमल दूतों को रवाना किया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की हड़ताल 10 अक्टूबर तक स्थगित, काला बिल्ला लगाकर करेंगी काम


37 साइकिल का किया गया वितरण
इस अवसर पर मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो, इटकी, लापुंग और नरकोपी मंडल के लिए 37 साइकिल और किट कमल दूतों के बीच विधायक ने वितरित किया. इस दौरान विधायक की अगुवाई में कमल दूतों ने महादानी मैदान से देवी मंडप चौक तक रोड शो किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कमल दूत केंद्र और राज्य सरकार की नीति सिद्धांतों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता को बताने का काम करेंगे. ये कमल दूत साइकिल से घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे.

रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने चुनाव प्रचार को और मजबूती देने के उद्देश्य से 25 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांके विधानसभा क्षेत्र से कमल दूत अभियान का शुभारंभ किया था. इसी अभियान के तहत सोमवार को बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में कमल दूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मख्य अतिथि उपस्थित मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने बीजेपी का झंडा दिखाकर कमल दूतों को रवाना किया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की हड़ताल 10 अक्टूबर तक स्थगित, काला बिल्ला लगाकर करेंगी काम


37 साइकिल का किया गया वितरण
इस अवसर पर मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो, इटकी, लापुंग और नरकोपी मंडल के लिए 37 साइकिल और किट कमल दूतों के बीच विधायक ने वितरित किया. इस दौरान विधायक की अगुवाई में कमल दूतों ने महादानी मैदान से देवी मंडप चौक तक रोड शो किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कमल दूत केंद्र और राज्य सरकार की नीति सिद्धांतों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता को बताने का काम करेंगे. ये कमल दूत साइकिल से घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे.

Intro:बेड़ो,प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में सोमवार को कमल दूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,बैतोर मख्य अतिधि मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने भाजपा का झंडा दिखाकर कमल दूतों को रवाना किया गया,
इसके पुर्व मांडर विधान सभा क्षेत्र के बेड़ो, इटकी,लापुंग व नरकोपी मंडल के लिए 37 साइकिल व किट कमल दूतों के बीच विधायक ने वितरण किया,इस दौरान विधायक के अगुवाई में कमल दूत साइकिल जिसमें(बैनर, पोस्टर,ध्वनि विस्तारक यंत्र) महादानी मैदान से देवी मंडप चौक तक रोङ् शो किया ,इनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे,मौके पर विधायक ने कहा कि कमल दूतों द्वारा केंद्र और राज्य  सरकार की नीति सिद्धांतो के साथ साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता को बताने का काम करेगे,ये कमल दूत साइकिल से घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे,कार्यक्रम में देव कुमार धान,भोगेन सोरेन,राकेश भगत,सतीश साहू,राजीव रंजन अधिकारी,जगरनाथ भगत,अनिल उरांव,तेजु दास,कृष्राणा महतोजेश साहू,प्रकाश साहू,दुखहरण सिंह,हरिमोहन साहू,जितेंद्र सिंह,जगरनाथ उरांव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता अस्थित थे,Body:NoConclusion:No
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.