खूंटी/रांची: लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है, ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी अपने अलग-अलग दावा करने में लगे हुए हैं. राजधानी रांची से सटे खूंटी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने दावा किया है कि चुनावी समर में मुख्य मुकाबला स्थानीय और बाहरी के बीच है.
मंगलवार को नॉमिनेशन फाइल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी मत्था टेकने अमरेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा बाहरी हैं और 'एक कम्पनी' के नुमाइंदे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की जनता स्थानीय और बाहरी को देखकर वोट करेगी.
कालीचरण मुंडा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके भाई और राज्य सरकार में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के बीच विचारधारा को लेकर मतभेद है. उन्होंने दावा किया कि वह अपने पिता टी मुचिराय मुंडा की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि टी मुचिराय मुंडा खूंटी संसदीय सीट के अंतर्गत पड़ने वाले तमाड़ विधानसभा से विधायक रहे हैं. प्रदेश में खूंटी लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 6 मई को वोट डाले जायेंगे.