रांची: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के नतीजे को लेकर जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को कहा है कि बीजेपी का डाउनफॉल शुरू हो गया है. इन दोनों राज्यों के नतीजे यह बताते हैं कि अब जनता परिवर्तन के मूड में आ चुकी है. इसका असर झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 65 पार का नारा देने वाली BJP को नहीं मिलेगी 25 सीट: आरपीएन सिंह
परिवर्तन के मूड में है जनता
बाबूलाल मरांडी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के परिणामों को लेकर कहा कि हर राज्य के मुद्दे अलग-अलग होते हैं. ऐसे में जिस तरह से चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, यह बीजेपी का डाउनफॉल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस तरह से विकास के दावे करती आयी और इन दोनों राज्यों में जितने सीट पर भी जीत के दावे किए थे, वह सिर्फ दावे ही रह गए हैं. वहीं उन्होंने झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जनादेश यात्रा के दौरान राज्य की जनता में जो उत्साह और उमंग है, उससे यही लगता है कि जनता परिवर्तन के मूड में है.