रांची: बेड़ो प्रखंड के महाबीर चौक में अनुसूचित जनजाति झारखंड विकास मोर्चा के तत्वाधान में जेवीएम कार्यकर्ताओं ने जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया.
उतर प्रदेश के सोनभद्र में दस निर्दोश आदिवासियों की निर्मम हत्या के विरोध में जेवीएम कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरूध जमकर नारेबाजी की. मौके पर जेवीएम अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष पंचु मिंज ने कहा कि 'सरना-सनातन एक' का नारा देकर भाजपा आदिवासीयों का वोट लेकर सत्ता में आते ही भाजपा शासित राज्यों में आदिवासीयों की निर्मम हत्या करवा रही है. प्रो. करमा उरांव ने कहा कि भाजपा की सरकार केंद्र और कई राज्यों में आते ही आदिवासियों, अनुसूचित जनजातियों और अल्पसंख्यकों की हत्या हो रही है. जिसपर सरकार मुकदर्शक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:- मानसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष के निशाने पर रही रघुवर सरकार, पूछा- विभागों में हो रहे घोटालों पर क्यों है चुप
वहीं, पुतला दहन के पूर्व जेवीएम कार्यकर्ताओं ने महादानी मैदान से हाथ में झंडा लेकर नारा लगाते हुए जुलूस निकाला. जुलूस पीएचईडी, थाना गेट, जिला परिषद, बाजार टांड, देवी मंडप होते हुए वापस महाबीर चौक पहुंचे. जहां पुतला दहन किया गया. मौके पर जेवीएम कार्यकर्ता संजय कच्छप, मंगल उरांव, बिरेन्द्र उरांव, जेना उरांव, सुलेमान तिर्की, बिरसु तिर्की, नीतु मुंडा, बिना उरांव, मंटु उरांव, एतवा उरांव, पंचम भगत, पंचु धान, गोर्वधन भगत, रंथु भगत सहित कई लोग शामिल हुए.