रांची: झारखंड में चुनावी सुगबुगाहट शुरू चुकी है. ऐसे में सारी पार्टी जी-जान से जूट गई है. चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टियां जोर-शोर से सदस्यता अभियान चला रही है. झारखंड विकास मोर्चा ने भी इस दौड़ में कूदते हुए सदस्यता पखवाड़ा अभियान चलाया. इस अभियान का रविवार को समापन हो गया. इस समापन समारोह के दौरान झाविमो के खिलाफ एक ऐसा खुलासा किया गया, जिसने सनसनी मचा दी.
समापन समारोह का आयोजन रांची महानगर में किया गया था. जिसमें महानगर के तमाम पदाधिकारी, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सभी मौजूद थे. इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने महानगर के पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया. इसी दौरान जयप्रकाश नगर से आई एक महिला अनीता देवी ने बताया कि कौशल विकास के तहत काम दिलाने के नाम पर उन्हें यहां बुलाया गया था. लेकिन यहां आने पर पता चला कि पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें- अब झारखंड महिला कांग्रेस में मचा घमासान, पार्टी से निष्कासित सदस्यों ने लगाए गंभीर आरोप
हालांकि पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है. सदस्यता पखवाड़ा समापन समारोह के दौरान बाबूलाल मरांडी ने सिर्फ इतना ही कहा कि पार्टी ने जितने सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, उससे कहीं ज्यादा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान 2.5 लाख से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है. इससे पता चलता है कि झाविमो के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.