रांची: रिम्स में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी का मामले सामने आया था. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत रिम्स प्रबंधन से की थी. शिकायत मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से कार्रवाई करते हुए बरियातू थाना में मामले की जानकारी दे दी गई थी. पुलिस पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें- लेह से विशेष विमान से प्रवासी मजदूर आज रांची पहुंचेंगे, झारखंड सरकार की सराहनीय पहल
रिम्स में नहीं है आरोपी डॉक्टर का कोई रिकॉर्ड
बरियातू थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता अभी क्वॉरेंटाइन में है इसीलिए 164 का बयान दर्ज नहीं हो पाया है लेकिन शिकायत मिलने के बाद आरोपी डॉक्टर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है, लेकिन रिम्स से उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि जब रिम्स में कार्यरत डॉक्टर का रिकॉर्ड रिम्स में नहीं है. फिर रिम्स प्रबंधन किस प्रकार से आरोपी डॉक्टर को सजा दिलवाने में कानून की मदद करेगा.