रांची: यदि आपने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नगर पालिका संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है तो एक बार आयोग के द्वारा जारी सूचना को गंभीरता से देख लें. रद्द किए गए करीब 2200 आवेदनों में कहीं आपका तो नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Government Jobs in Jharkhand: बैकलॉग वैकेंसी की भरमार, नहीं मिल रहे हैं एससी-एसटी के योग्य अभ्यर्थी
दरअसल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नगर पालिका संवर्ग के 921 पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदनों में करीब 2200 आवेदन को रद्द कर दिया है. आयोग के द्वारा जारी सूचना के अनुसार इन आवेदनों में कई तरह की त्रुटियां पाई गई हैं, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द किए गए आवेदनों के रजिस्ट्रेशन नंबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
29 अक्टूबर को होनी है ओएमआर आधारित परीक्षा: नगर पालिका सेवा संवर्ग के 921 पदों के लिए 29 अक्टूबर को रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में ओएमआर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिन पदों के लिए नियुक्ति परीक्षा आयोजित की जा रही है उसमें स्वच्छता अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक, उद्यान अधीक्षक, पशु चिकित्सा अधिकारी, स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक और विधि सहायक के पद शामिल हैं.
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में तीन पेपर शामिल होंगे जो एक ही दिन में आयोजित किए जाएंगे. तीन पालियों में परीक्षा होगी जिसमें पेपर -1 और पेपर -2 की परीक्षा 2-2 घंटे की होगी जबकि पेपर-3 की अवधि ढाई घंटे रखी गई है. आपको बता दें कि आयोग ने पेपर-1 में 120 प्रश्न, पेपर- 2 में 100 प्रश्न और पेपर-3 में 150 प्रश्न निर्धारित किया है जो वस्तुनिष्ठ रहेगा और परीक्षार्थियों को ओएमआर के जरिए उत्तर देना होगा. गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल 16 जून को यह विज्ञापन प्रकाशित किया था जिसके तहत 20 जून से 3 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे.