रांची: कोरोना महामारी की वजह से अधिकतर बैठक, मीटिंग ऑनलाइन ही आयोजित की जा रहीं हैं. हाल ही में कई उच्च स्तरीय बैठक भी ऑनलाइन ही आयोजित की गईं हैं. इसी कड़ी में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की वार्षिक आमसभा 30 अगस्त को ऑनलाइन वेबिनार के जरिए आयोजित की जाएगी. बैठक से संबंधित सूचना सदस्यों को 21 अगस्त तक जारी कर दी जाएगी.
बैठक में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय
30 अगस्त को जेएससीए के एजीएम की बैठक कई मायनों में खास और महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है. जेएससीए संविधान के अनुसार एजीएम के लिए कम से कम 9 दिन पहले नोटिस दिए जाने की अनिवार्यता है. इसीलिए बैठक को लेकर 21 अगस्त तक नोटिस जेएससीए की ओर से जारी कर दी जाएगी. सभी सदस्यों को ईमेल, व्हाट्सएप के जरिए एजीएम का लिंक भेजा जाएगा, जिसमें पासवर्ड भी होगा. वार्षिक रिपोर्ट की तमाम जानकारी भी ई-मेल से सदस्यों को भेजी जाएगी, ताकि बैठक के दौरान वह विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकें. कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत यह बैठक आयोजित होगी.
इसे भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर कोरोना का साया, ऑनलाइन दही-हांडी प्रतियोगिता में करें हिस्सेदारी
दरअसल, कोविड-19 का खेल जगत पर गंभीर असर पड़ा है. पिछले 4 महीनों से खेल गतिविधियां बाधित हैं, इसमें क्रिकेट भी अछूता नहीं है. जेएससीए स्टेडियम समेत तमाम छोटे-बड़े स्टेडियम से खिलाड़यों ने दूरी बना रखी है. इन तमाम मसलों पर एजीएम की बैठक में चर्चा होगी. साथ ही एजीएम में कई और मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा.