रांचीः जेपीएससी में एक बार फिर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. विद्यालय शिक्षकों की प्रमोशन के लिए हो रहे साक्षात्कार में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. दरअसल विश्वविद्यालय के 2 सदस्यों के साक्षात्कार में शामिल होने पर कई लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है. साक्षात्कार में डॉक्टर एके चट्टोराज और टीएन साहू शामिल होने वाले हैं और इसी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची रेल मंडल की खेल गतिविधियां दस माह बाद हुईं बहाल, पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने प्रशिक्षण शिविर की कराई शुरुआत
झारखंड लोक सेवा आयोग में विश्वविद्यालय शिक्षकों के प्रोन्नति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है. इसके लिए कई अभ्यर्थी आवेदन दिए हैं. इनमें जेपीएससी के 2 सदस्य भी शामिल हैं. हालांकि दोनों सदस्य रांची विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. इसके बावजूद इन्होंने साक्षात्कार में शामिल होने को लेकर आवेदन दिया है और इनका साक्षात्कार लिए जाने को लेकर जेपीएससी की ओर से निर्देश भी जारी किया गया है. इनमें डॉ टीएन साहू और एके चट्टोराज शामिल हैं. हालांकि इनके साक्षात्कार में शामिल होने से सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षकों का कहना है कि यह दोनों जेपीएससी के सदस्य हैं. ऐसे में यह साक्षात्कार को प्रभावित कर सकते हैं. अगर इन्हें साक्षात्कार में शामिल होना है तो पहले जेपीएससी के पद से इस्तीफा दे. मामले को लेकर जेपीएससी एक बार फिर पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर हल निकालने का भरोसा दिलाया है और दोनों शिक्षकों के आहर्ता को लेकर भी जांच करने का भरोसा दिलाया है.