रांची: जेपीएससी की ओर से 380 डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. पहले दिन लगभग 29 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए. राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में छूट दी है. हालांकि उन्हें तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाने की नसीहत दी गई है.
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से मेडिकल ऑफिसर के परीक्षा के बाद राज्य में 380 डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति के लिए बुधवार से जेपीएससी कार्यालय में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले मंगलवार से अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की शुरुआत हुई थी. 25 अगस्त तक इंटरव्यू की प्रक्रिया संचालित होगी. पहले दिन बुधवार को लगभग 29 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया है. वहीं, डॉक्टर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू में बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को होम क्वॉरेंटाइन में नहीं रहना होगा. राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले ऐसे अभ्यर्थियों को 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में छूट दी है. हालांकि उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन के मानकों को पूरा करने की नसीहत भी दी गई है. इंटरव्यू के लिए 1165 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनमें से 380 डॉक्टर की नियुक्ति होनी है.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण की संघर्ष यात्रा का साक्षी है दुमका का मसानजोर गेस्ट हाउस , काफी दिन रहे थे लालकृष्ण आडवाणी
सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का काम भी 24 अगस्त तक चलेगी. इंटरव्यू में सिलेक्शन के लिए मैट्रिक के अंक और सर्टिफिकेट पर 15 अंक, प्लस टू के लिए 20 अंक, एमबीबीएस के लिए 50 अंक और इंटरव्यू के लिए 15 अंक निर्धारित किए गए हैं. सफल अभ्यर्थियों का एक मुस्त रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.