रांची: जेपीएससी ने वर्ष 2020 में ली जाने वाली परीक्षाओं को लेकर नया कैलेंडर जारी किया है. लॉकडाउन में यह तमाम परीक्षाएं रद्द हो गई थी. इस वजह से संशोधित कैलेंडर जेपीएससी को जारी करना पड़ा है. 13 सितंबर को संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने की संभावित तिथि निर्धारित की गई है.
लॉकडाउन के कारण जेपीएससी द्वारा ली जाने वाली तमाम परीक्षा प्रभावित हुई थी, लेकिन एक बार फिर झारखंड लोक सेवा आयोग ने अपने स्तर पर आयोजित करने वाली विभिन्न परीक्षाओं को लेकर नए तरीके से तिथियां घोषित कर दी है. जेपीएससी द्वारा इसे लेकर नया कैलेंडर भी जारी किया गया है. जेपीएससी द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के तहत छठी उपसमाहर्ता सिमित परीक्षा 22 और 23 अगस्त को की जाएगी. एकाउंट ऑफिसर नियुक्ति परीक्षा 21 से 23 सितंबर तक होगी और 28 नवंबर को इसका साक्षात्कार होगा, जबकि साइंटिफिक ऑफिसर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 30 अगस्त को होगी. सहायक अभियंता पथ निर्माण ग्रामीण विकास और पेयजल स्वच्छता विभाग के लिए नियुक्ति परीक्षा 7 से 9 सितंबर के बीच होगी. 23 नवंबर से 9 दिसंबर तक साक्षात्कार आयोजित की जाएगी.
पढ़ें:तीन दिनों से शहीद कुंदन के घर में नहीं जला है चूल्हा, शुक्रवार को गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर
वहीं, असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए 17 से 20 अगस्त तक साक्षात्कार आयोजित किया गया है, जबकि सहायक लोक अभियोजक नियुक्ति परीक्षा की तिथि 7 से 13 दिसंबर को साक्षात्कार के साथ आयोजित है. सहायक अभियंता नियुक्ति मुख्य परीक्षा 28 से 30 दिसंबर और 27 दिसंबर को साक्षात्कार आयोजित करने की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि सहायक निदेशक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा 12 से 16 अक्टूबर और 20 दिसंबर को साक्षात्कार की तिथि कैलेंडर के तहत जारी की गई है.
कोरोना महामारी के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से आयोग ने तमाम परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. अब नए सिरे से एक बार फिर तमाम परीक्षाओं को लेकर तिथि जारी की गई है. हालांकि, अभी तमाम शैक्षणिक संस्थाएं बंद है. शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने के बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे देखते हुए ही जेपीएससी ने नया कैलेंडर जारी किया है.