रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 7 वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेपीएससी के वेबसाइट पर तमाम जानकारियां उपलब्ध करा दी गईं हैं.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी
झारखंड लोक सेवा आयोग में सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी. 15 मार्च 2021 को रात 11:45 तक आवेदन लिया जाएगा. 16 मार्च तक परीक्षा शुल्क जमा किया जाएगा. 252 पदों के लिए सातवीं से लेकर 10वीं तक के जेपीएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है.
ये भी पढ़ें-JPSC ने जारी किया 7वीं, 8वीं और 9वीं परीक्षा के लिए विज्ञापन, 30 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि
252 पदों के लिए परीक्षा
7वीं, 8वीं 9वीं और 10वीं जेपीएससी परीक्षा के माध्यम से 252 पदों पर नियुक्ति की जायेगी, जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 44, डीएसपी के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 2, सहायक नगर आयुक्त- कार्यपालक पदाधिकारी-विशेष पदाधिकारी के 65, झारखंड शिक्षा सेवा के 41, अवर निबंधक के 10, सहायक निबंधक कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के 06, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 02, नियोजन पदाधिकारी के 09 और प्रोबेशन पदिधकारी के 17 पद हैं. कुल पदों पर सामान्य श्रेणी के लिए 114, एसटी के 64, एससी के 22, ओबीसी वन के 22, ओबीसी टू के लिए 11 और ईडब्ल्यूएस के 22 पद हैं.
पीटी परीक्षा के संभावित तिथि 2 मई
2 मई को प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) होगी. सितंबर के अंतिम सप्ताह में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक निर्धारित की गयी है. उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2016 से की जायेगी. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु अधिकतम 35 साल और न्यूनतम 21 साल निर्धारित है.
न्यूनतम आयु की गणना 1 मार्च 2021 से की जायेगी. अधिकतम आयु में राज्य सरकार के नियमानुसार, मिलने वाली छूट लागू रहेगी. साल 2020 में जेपीएसपी ने तीन सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी किया था. यह विज्ञापन 267 पदों के लिए जारी हुआ था. हालांकि, बाद में तकनीकी वजहों से यह विज्ञापन रद्द कर दिया गया था. अब चार वर्षों की सिविल सेवा परीक्षा के लिए जो विज्ञापन जारी हुआ है.
इन पदों पर होगी नियुक्तियां
उप समाहर्ता – 44
पुलिस उपाधीक्षक – 40
जिला समादेष्टा – 16
कारा अधीक्षक – 2
सहायक नगर आयुक्त – 65
झारखंड शिक्षा सेवा – 41
अवर निबंधक – 10
सहायक निबंधक – 6
सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) -2
नियोजन पदाधिकारी – 9
प्रोबेशन पदाधिकारी – 17