रांची: जेपीएससी ने साल 2019 का इंटरव्यू कैलेंडर जारी किया है. इसमें दस अलग पदों के इंटरव्यू के तारीख की घोषणा की गई है. हालांकि परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में एक याचिका पहले ही दायर कर दी थी. इसके बावजूद जेपीएससी ने इंटरव्यू के लिए तारीख की घोषणा कर दी है.
जबकि कोर्ट के आदेश अनुसार जेपीएससी इंटरव्यू तो ले सकती है पर रिजल्ट प्रकाशन नहीं कर सकती है. क्योंकि हाईकोर्ट ने रिजल्ट प्रकाशन पर रोक लगाई है. ऐसे में जेपीएससी के इंटरव्यू लेने के बावजूद भी रिजल्ट निकालना कठिन होगा. जेपीएससी ने साल 2019 के परीक्षा और कैलेंडर जारी किया गया है.
![JPSC released 2019 exam interview date](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4363393_not.jpg)
ये भी देखें - 6th JPSC मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, 16 सितंबर को अगली सुनवाई
जेपीएससी के इस नोटिफिकेशन से अभ्यर्थी काफी नाराज है. जिसके बाद उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी हैं. लेकिन जेपीएससी ने विभिन्न विभागों के नियुक्तियों के लिए साक्षात्कार के लिए तारीख तय की है. लेकिन हाईकोर्ट के निर्णय के बाद ही जेपीएससी परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर सकती है.