ETV Bharat / state

JPSC MAINS EXAM: पहले दिन दो पेपर की हुई परीक्षा, 12 और 13 मार्च को भी दो सीटिंग में होगी संचालित - झारखंड खबर

सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है. पहले दिन प्रथम पत्र और द्वितीय पाली में द्वितीय पत्र की परीक्षा हुई.

JPSC Main Exam in Ranchi
JPSC Main Exam in Ranchi
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 8:39 PM IST

रांची: 9 परीक्षा केंद्रों पर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 252 पदों के लिए सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. पहले दिन प्रथम पत्र और द्वितीय पाली में द्वितीय पत्र की परीक्षा हुई. परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि तैयारी के मुताबिक परीक्षा बेहतर गई है. 12 और 13 मार्च को भी दो पालियो में यह परीक्षाएं संचालित होंगी.

ये भी पढ़ें- JPSC MAINS EXAM: 11-13 मार्च तक सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आरंभ हो चुका है. शुक्रवार से जेपीएससी मुख्य परीक्षा राजधानी रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रहे हैं. 12 और 13 मार्च को भी दो सिटिंग में यह परीक्षा आयोजित होगी. पहले दिन फर्स्ट शिफ्ट में प्रथम पत्र और सेकंड शिफ्ट में द्वितीय पत्र की परीक्षा आयोजित हुई है. वहीं 12 मार्च को पहली पाली में तृतीय पत्र और द्वितीय पाली में चतुर्थ पत्र की परीक्षा आयोजित होगी. वहीं अंतिम दिन 13 मार्च को पहली पाली में पंचम पत्र और द्वितीय पाली में छठे पत्र की परीक्षा आयोजित होगी.

प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी होने पर 4885 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए है और इन्हीं परीक्षार्थियों का परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जा रहा है. प्रथम और द्वितीय पत्र का परीक्षा लिखने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रथम पाली की परीक्षा बेहतर गई है. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा थोड़ा टफ था. परीक्षार्थियों ने यह भी कहा कि उनकी परीक्षा की तैयारी जिस तरीके से थी, प्रश्न भी ठीक-ठाक ही आया है.

12 और 13 मार्च को भी है परीक्षा: जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं परीक्षा को लेकर लगातार आंदोलन चला. हाई कोर्ट तक मामला पहुंचा. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया था. संशोधित रिजल्ट के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जा रही है. 12 और 13 मार्च को भी दो पालियो में यह परीक्षा रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.

रांची: 9 परीक्षा केंद्रों पर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 252 पदों के लिए सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. पहले दिन प्रथम पत्र और द्वितीय पाली में द्वितीय पत्र की परीक्षा हुई. परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि तैयारी के मुताबिक परीक्षा बेहतर गई है. 12 और 13 मार्च को भी दो पालियो में यह परीक्षाएं संचालित होंगी.

ये भी पढ़ें- JPSC MAINS EXAM: 11-13 मार्च तक सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आरंभ हो चुका है. शुक्रवार से जेपीएससी मुख्य परीक्षा राजधानी रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रहे हैं. 12 और 13 मार्च को भी दो सिटिंग में यह परीक्षा आयोजित होगी. पहले दिन फर्स्ट शिफ्ट में प्रथम पत्र और सेकंड शिफ्ट में द्वितीय पत्र की परीक्षा आयोजित हुई है. वहीं 12 मार्च को पहली पाली में तृतीय पत्र और द्वितीय पाली में चतुर्थ पत्र की परीक्षा आयोजित होगी. वहीं अंतिम दिन 13 मार्च को पहली पाली में पंचम पत्र और द्वितीय पाली में छठे पत्र की परीक्षा आयोजित होगी.

प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी होने पर 4885 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए है और इन्हीं परीक्षार्थियों का परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जा रहा है. प्रथम और द्वितीय पत्र का परीक्षा लिखने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रथम पाली की परीक्षा बेहतर गई है. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा थोड़ा टफ था. परीक्षार्थियों ने यह भी कहा कि उनकी परीक्षा की तैयारी जिस तरीके से थी, प्रश्न भी ठीक-ठाक ही आया है.

12 और 13 मार्च को भी है परीक्षा: जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं परीक्षा को लेकर लगातार आंदोलन चला. हाई कोर्ट तक मामला पहुंचा. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया था. संशोधित रिजल्ट के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जा रही है. 12 और 13 मार्च को भी दो पालियो में यह परीक्षा रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.