ETV Bharat / state

जेपीएससी मुख्य परीक्षा टली, अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट को दिया धन्यवाद - सातवीं से दसवीं जेपीएससी

सातवीं से दसवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा टल गई है. इस परीक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान जेपीएससी ने झारखंड हाई कोर्ट को यह जानकारी दी है. इसके बाद अभ्यर्थियों ने झारखंड हाई कोर्ट को धन्यवाद दिया है.

JPSC main exam
जेपीएससी मुख्य परीक्षा पर टली
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 2:54 PM IST

रांची: सातवीं से दसवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा टल गई है. इस परीक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान जेपीएससी ने झारखंड हाई कोर्ट को यह जानकारी दी है. जेपीएससी ने झारखंड हाई कोर्ट को बताया कि उसने सातवीं से दसवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा दो सप्ताह के लिए टाल दी है. यह परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होने वाली थी. रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. हालांकि परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर तमाम अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-Controversy and Politics: अंतहीन झमेला बना JPSC! परीक्षा से लेकर नतीजों तक होता रहा विवाद

बता दें जबसे जेपीएससी ने सातवीं से दसवीं जेपीएसी मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित की थी. परीक्षा रिजल्ट में पारदर्शिता को लेकर असंतष्ट विद्यार्थियों ने विरोध तेज कर दिया था. अभ्यर्थियों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. वे राज्य सरकार से इस परीक्षा को स्थगित कराने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने कहा था कि हाई कोर्ट के निर्णय के बाद आंदोलनकारी अभ्यर्थी आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे. हालांकि अब इन अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की है. साथ ही हाईकोर्ट को धन्यवाद भी दिया है.

देखें पूरी खबर

परीक्षा को लेकर शुरू से था विवादः बताते चलें कि जेपीएससी की ओर से ली जा रही सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर शुरू से ही विवाद चल रहा है. पीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद आरक्षण का पालन नहीं करने का आरोप लगाकर लगातार आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. कई सामाजिक संगठनों के अलावे सत्ता पक्ष के कई विधायक और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भी जेपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में खड़ी है. हालांकि अब मामला हाईकोर्ट के पाले में है, हाई कोर्ट का जो भी निर्णय होगा उसी पर अमल होगा.

रांची: सातवीं से दसवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा टल गई है. इस परीक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान जेपीएससी ने झारखंड हाई कोर्ट को यह जानकारी दी है. जेपीएससी ने झारखंड हाई कोर्ट को बताया कि उसने सातवीं से दसवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा दो सप्ताह के लिए टाल दी है. यह परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होने वाली थी. रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. हालांकि परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर तमाम अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-Controversy and Politics: अंतहीन झमेला बना JPSC! परीक्षा से लेकर नतीजों तक होता रहा विवाद

बता दें जबसे जेपीएससी ने सातवीं से दसवीं जेपीएसी मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित की थी. परीक्षा रिजल्ट में पारदर्शिता को लेकर असंतष्ट विद्यार्थियों ने विरोध तेज कर दिया था. अभ्यर्थियों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. वे राज्य सरकार से इस परीक्षा को स्थगित कराने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने कहा था कि हाई कोर्ट के निर्णय के बाद आंदोलनकारी अभ्यर्थी आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे. हालांकि अब इन अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की है. साथ ही हाईकोर्ट को धन्यवाद भी दिया है.

देखें पूरी खबर

परीक्षा को लेकर शुरू से था विवादः बताते चलें कि जेपीएससी की ओर से ली जा रही सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर शुरू से ही विवाद चल रहा है. पीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद आरक्षण का पालन नहीं करने का आरोप लगाकर लगातार आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. कई सामाजिक संगठनों के अलावे सत्ता पक्ष के कई विधायक और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भी जेपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में खड़ी है. हालांकि अब मामला हाईकोर्ट के पाले में है, हाई कोर्ट का जो भी निर्णय होगा उसी पर अमल होगा.

Last Updated : Jan 25, 2022, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.