ETV Bharat / state

JPSC Result Controversy: 57 पीटी पास अभ्यर्थी अब हो गए फेल, पूरे रिजल्ट पर उठे सवाल

JPSC Civil Services PT Result Controversy खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जेपीएससी अभ्यर्थियों की मांग पर झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी सिविल सर्विसेज पीटी रिजल्ट में बदलाव कर दिया है. इसमें पहले सफल घोषित किए गए 57 अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया है. इस बदलाव और आयोग की सफाई से रिजल्ट पर और भी सवाल खड़े हो गए हैं. आंदोलनकारियों का कहना है जब Civil services Exam OMR Sheet थी ही नहीं तो रिजल्ट कैसे जारी हो गया. उन्होंने पूरे रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है.

JPSC Civil Services PT Result Controversy
57 प्रारंभिक परीक्षा पास अभ्यर्थी अब हो गए फेल
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 8:03 PM IST

रांची: JPSC Civil Services PT Result 2021 में गड़बड़ी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसके खिलाफ एक तरफ छात्र सड़कों पर हैं तो दूसरी तरफ झारखंड लोक सेवा आयोग के हर दिन अपना स्टैंड बदलने से JPSC Result Controversy को और हवा मिल रही है. ताजा मामला जेपीएससी सिविल सर्विसेज पीटी परीक्षा परिणाम में बदलाव का है, जिसमें पिछले दिनों जारी JPSC Civil Services PT Result में पास 57 अभ्यर्थियों को अब फेल कर दिया गया.

इसके बाद जेपीएससी ने सफाई दी है और इनमें से 49 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट न मिलने और 8 अभ्यर्थियों की अटेंडेंस शीट न मिलने का हवाला दिया है. जेपीएससी ने सफाई दी है कि सातवीं से दशमी सिविल सेवा परीक्षा में 57 ऐसे परीक्षार्थी पास हो गए थे, जिनकी ओएमआर शीट झारखंड लोक सेवा आयोग को 1 नवंबर तक नहीं मिली थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-Controversy and Politics: अंतहीन झमेला बना JPSC! परीक्षा से लेकर नतीजों तक होता रहा विवाद


झारखंड लोक सेवा आयोग ने जांच के बाद कहा कि इस परीक्षा में 5 लाख 35,521 आवेदन किया था, जिसमें से 3 लाख 69,327 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया. सिविल सर्विसेड पीटी परीक्षा में 2 लाख 49,650 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. झारखंड लोक सेवा आयोग पर पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप को देखते हुए सीरियल नंबर से पास होने वाले अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की जांच की गई है, जिसमें से 49 अब असफल घोषित कर दिए गए हैं. इसके अलावा आयोग ने जांच के दौरान अनुपस्थित रहनेवाले 8 अभ्यर्थियों को भी असफल घोषित कर दिया है जो पीटी रिजल्ट के दौरान सफल हुए थे. इस पर और भी सवाल उठने लगे. आंदोलनकारियों का कहना है जब Civil services Exam OMR Sheet थी ही नहीं तो रिजल्ट कैसे जारी हो गया.

अभ्यर्थियों के सवाल

जेपीएससी पीटी अभ्यर्थियों ने आयोग की सफाई के बाद पूरे रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई है. उनका कहना है कि उन्होंने 57 लोगों की गड़बड़ी के सबूत आयोग को दिए थे, उनके आरोप सही निकले. बाकी पीटी पास अभ्यर्थियों के रोल नंबर वगैरह उनके पास नहीं है कि उनके रिजल्ट को क्रॉस चेक करें, उनमें भी गड़बड़ी हो सकती है. आंदोलनकारियों का कहना है कि जब बगैर OMR Sheet के जेपीएससी ने 57 अभ्यर्थियों को पास कर दिया तो उसके बाकी रिजल्ट को सही कैसे मानें. अभ्यर्थियों ने पूरे जेपीएससी पीटी रिजल्ट को रद्द करने की मांग की है.

आयोग ने इस रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को अब किया असफल घोषित

52342865,52342866,52342867,52342868,52342869,52342870,52342871,52342874,52342876,52342878,52342879,52342880,52342881,52342883,52342884,52342885, 52342886, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897, 52236898,52236899,52236900, 52236901, 52236902, 52058201, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, शामिल हैं.

आंदोलनरत छात्र पूरा परिणाम रद्द करने की मांग पर अड़े

इधर परीक्षा परिणाम में बदलाव से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हुए. 7वीं से 10 वीं जेपीएससी सिविल सेवा पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी है. छात्र नेता मनोज कुमार ने झारखंड लोक सेवा आयोग पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि बगैर कॉपी जांच के रिजल्ट कैसे प्रकाशित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जब छात्र ओएमआर शीट नहीं उपलब्ध कराते हैं तो आप उसपर कार्रवाई करते हैं. आखिर कॉपी गई कहां, इसकी भी जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-JPSC परीक्षा घोटाला: गैरहाजिर अभ्यर्थी भी हो गए JPSC PT पास!, खफा छात्र-छात्रा सड़क पर उतरे


जानिए क्या है विवाद का वजह

आयोग द्वारा सातवीं (2017), आठवीं (2018), नौवीं (2019) और 10वीं (2020) झारखंड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर 2021 को राज्य के 1102 केंद्रों पर ली गई थी. सोमवार यानी 1 नवंबर को जेपीएससी ने जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट जारी किया. इसमें सीरियल से कई विद्यार्थियों का चयन हुआ मिला. छात्र संगठनों का कहना है कि सीरियल रोल नंबर से प्रतीत होता है कि एक ही केंद्र के सभी अभ्यर्थियों का चयन हो गया है. जारी रिजल्ट में कुछ रोल नंबर विभिन्न कैटेगरी से हैं. यानी कुछ रोल नंबर अनारक्षित कोटे से हैं, तो कुछ रोल नंबर आरक्षित श्रेणी के हैं.

रांची: JPSC Civil Services PT Result 2021 में गड़बड़ी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसके खिलाफ एक तरफ छात्र सड़कों पर हैं तो दूसरी तरफ झारखंड लोक सेवा आयोग के हर दिन अपना स्टैंड बदलने से JPSC Result Controversy को और हवा मिल रही है. ताजा मामला जेपीएससी सिविल सर्विसेज पीटी परीक्षा परिणाम में बदलाव का है, जिसमें पिछले दिनों जारी JPSC Civil Services PT Result में पास 57 अभ्यर्थियों को अब फेल कर दिया गया.

इसके बाद जेपीएससी ने सफाई दी है और इनमें से 49 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट न मिलने और 8 अभ्यर्थियों की अटेंडेंस शीट न मिलने का हवाला दिया है. जेपीएससी ने सफाई दी है कि सातवीं से दशमी सिविल सेवा परीक्षा में 57 ऐसे परीक्षार्थी पास हो गए थे, जिनकी ओएमआर शीट झारखंड लोक सेवा आयोग को 1 नवंबर तक नहीं मिली थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-Controversy and Politics: अंतहीन झमेला बना JPSC! परीक्षा से लेकर नतीजों तक होता रहा विवाद


झारखंड लोक सेवा आयोग ने जांच के बाद कहा कि इस परीक्षा में 5 लाख 35,521 आवेदन किया था, जिसमें से 3 लाख 69,327 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया. सिविल सर्विसेड पीटी परीक्षा में 2 लाख 49,650 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. झारखंड लोक सेवा आयोग पर पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप को देखते हुए सीरियल नंबर से पास होने वाले अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की जांच की गई है, जिसमें से 49 अब असफल घोषित कर दिए गए हैं. इसके अलावा आयोग ने जांच के दौरान अनुपस्थित रहनेवाले 8 अभ्यर्थियों को भी असफल घोषित कर दिया है जो पीटी रिजल्ट के दौरान सफल हुए थे. इस पर और भी सवाल उठने लगे. आंदोलनकारियों का कहना है जब Civil services Exam OMR Sheet थी ही नहीं तो रिजल्ट कैसे जारी हो गया.

अभ्यर्थियों के सवाल

जेपीएससी पीटी अभ्यर्थियों ने आयोग की सफाई के बाद पूरे रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई है. उनका कहना है कि उन्होंने 57 लोगों की गड़बड़ी के सबूत आयोग को दिए थे, उनके आरोप सही निकले. बाकी पीटी पास अभ्यर्थियों के रोल नंबर वगैरह उनके पास नहीं है कि उनके रिजल्ट को क्रॉस चेक करें, उनमें भी गड़बड़ी हो सकती है. आंदोलनकारियों का कहना है कि जब बगैर OMR Sheet के जेपीएससी ने 57 अभ्यर्थियों को पास कर दिया तो उसके बाकी रिजल्ट को सही कैसे मानें. अभ्यर्थियों ने पूरे जेपीएससी पीटी रिजल्ट को रद्द करने की मांग की है.

आयोग ने इस रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को अब किया असफल घोषित

52342865,52342866,52342867,52342868,52342869,52342870,52342871,52342874,52342876,52342878,52342879,52342880,52342881,52342883,52342884,52342885, 52342886, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897, 52236898,52236899,52236900, 52236901, 52236902, 52058201, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, शामिल हैं.

आंदोलनरत छात्र पूरा परिणाम रद्द करने की मांग पर अड़े

इधर परीक्षा परिणाम में बदलाव से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हुए. 7वीं से 10 वीं जेपीएससी सिविल सेवा पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी है. छात्र नेता मनोज कुमार ने झारखंड लोक सेवा आयोग पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि बगैर कॉपी जांच के रिजल्ट कैसे प्रकाशित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जब छात्र ओएमआर शीट नहीं उपलब्ध कराते हैं तो आप उसपर कार्रवाई करते हैं. आखिर कॉपी गई कहां, इसकी भी जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-JPSC परीक्षा घोटाला: गैरहाजिर अभ्यर्थी भी हो गए JPSC PT पास!, खफा छात्र-छात्रा सड़क पर उतरे


जानिए क्या है विवाद का वजह

आयोग द्वारा सातवीं (2017), आठवीं (2018), नौवीं (2019) और 10वीं (2020) झारखंड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर 2021 को राज्य के 1102 केंद्रों पर ली गई थी. सोमवार यानी 1 नवंबर को जेपीएससी ने जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट जारी किया. इसमें सीरियल से कई विद्यार्थियों का चयन हुआ मिला. छात्र संगठनों का कहना है कि सीरियल रोल नंबर से प्रतीत होता है कि एक ही केंद्र के सभी अभ्यर्थियों का चयन हो गया है. जारी रिजल्ट में कुछ रोल नंबर विभिन्न कैटेगरी से हैं. यानी कुछ रोल नंबर अनारक्षित कोटे से हैं, तो कुछ रोल नंबर आरक्षित श्रेणी के हैं.

Last Updated : Dec 11, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.