रांची: प्रधानमंत्री के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. जिसके बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस फैसले का स्वागत किया है. पार्टी का कहना है कि इस संकट की घड़ी में सभी कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री के निर्णय और देश के साथ खड़े हैं.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने पीएम की घोषणा के बाद मंगलवार को कहा है कि कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री ने जो लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस फैसले का कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करती है और उनके इस फैसले के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है. साथ ही कुछ गाइडलाइन भी जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना पर बोले लालू यादव, कहा- सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने उम्मीद जताई है कि झारखंड के वैसे मजदूर जो दूसरे जगह पर फंसे हुए हैं, उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कुछ निर्णय लिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान रहेगा.