ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के लॉकडाउन को बढ़ाने के निर्णय का JPCC ने किया स्वागत, झारखंड के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जताई उम्मीद

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 4:33 PM IST

प्रधानमंत्री के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने इसका स्वागत किया. वहीं, उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए ये निर्णय बहुत ही अच्छा है, लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना पर नियंत्रण कर पाएंगे.

JPCC welcomes Prime Minister decision to increase lockdown
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे का बयान

रांची: प्रधानमंत्री के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. जिसके बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस फैसले का स्वागत किया है. पार्टी का कहना है कि इस संकट की घड़ी में सभी कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री के निर्णय और देश के साथ खड़े हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे का बयान

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने पीएम की घोषणा के बाद मंगलवार को कहा है कि कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री ने जो लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस फैसले का कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करती है और उनके इस फैसले के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है. साथ ही कुछ गाइडलाइन भी जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना पर बोले लालू यादव, कहा- सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने उम्मीद जताई है कि झारखंड के वैसे मजदूर जो दूसरे जगह पर फंसे हुए हैं, उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कुछ निर्णय लिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान रहेगा.

रांची: प्रधानमंत्री के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. जिसके बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस फैसले का स्वागत किया है. पार्टी का कहना है कि इस संकट की घड़ी में सभी कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री के निर्णय और देश के साथ खड़े हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे का बयान

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने पीएम की घोषणा के बाद मंगलवार को कहा है कि कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री ने जो लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस फैसले का कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करती है और उनके इस फैसले के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है. साथ ही कुछ गाइडलाइन भी जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना पर बोले लालू यादव, कहा- सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने उम्मीद जताई है कि झारखंड के वैसे मजदूर जो दूसरे जगह पर फंसे हुए हैं, उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कुछ निर्णय लिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.