रांचीः कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस भवन में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने झंडोत्तोलन किया, जिसके बाद तिरंगा यात्रा कांग्रेस भवन से राजभवन तक निकाली गई और वहां जनसभा को संबोधित किया गया. इस दौरान कांग्रेस के सांसद, विधायक समेत वरिष्ठ और पुराने कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं पुराने कांग्रेसी नेताओं को फिर से पार्टी में जोड़ने के प्रयास के तहत उन्हें सम्मानित भी किया गया.
इसे भी पढ़ें- पतरातु लेक रिजॉर्ट से निराश होकर लौट रहे पर्यटक, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बंद किया गया है रिजॉर्ट
मोदी किसानों के विरोधी
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि कांग्रेस का स्थापना दिवस ऐसे वक्त में मनाया जा रहा है, जो देश में सबसे बुरा दौर है, सड़क पर अन्नदाता है और उनको आतंकवादी और विद्रोही करार दिया जा रहा है. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी किसानों के विरोध में आज नहीं है, बल्कि 2014 में आते के साथ उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल खत्म कर दिया था, ताकि पूंजीपतियों को फायदा मिल सके.
वहीं झारखंड में पिछली रघुवर सरकार में भी इन्हीं वजह से कई किसानों की जानें गईं, जिससे मोदी का चेहरा भी उजागर हुआ. उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर मोदी किसानों की कमर तोड़ना चाहते हैं, वे चाहते हैं कि किसान पूंजीपतियों के रहमों करम पर रहे. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना में जिस तरह से देश के लोगों को अनाज मिला, यह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हरित क्रांति की वजह से ही संभव हो पाया, ऐसे में एक बार फिर कांग्रेसजनों को देश के लोगों में ऊर्जा भरने की जरूरत है.