रांची: जिले के डीसी छवि रंजन को पत्र लिखकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और राजेश गुप्ता छोटू ने बिना विलंब किये अटल स्मृति वेंडर मार्केट खोलने की मांग की है.
दुकानदार भुखमरी के कगार पर
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने शुक्रवार को पत्र के माध्यम से डीसी को अवगत कराते हुए कहा है कि 24 मार्च से लाॅकडाउन अवधि के दौरान फुटपाथ पर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले दैनिक दुकानदारों की स्थिति अत्यंत ही नाजुक दौर से गुजर रही है. अटल स्मृति वेंडर मार्केट में छोटे-छोटे दुकानदार अपनी व्यवसाय करके जीवन यापन करते हैं. राजधानी में कार्यरत दुकानदार पिछले छह महीने से लाॅकडाउन होने के कारण भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. सभी दुकानदारों के बीच लगभग पांच फीट की दूरी शुरू से ही रखी गई है और वो सामाजिक दूरी का पूर्णयता पालन करते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने आग्रह किया है कि अटल स्मृति भवन के दुकानों को निर्धारित शर्तों के अनुसार अविलंब खोला जाए.
कोविड-19 की चुनौती का मुकाबला
आलोक दूबे ने कहा कि दुकान खोलते वक्त पूरे मार्केट को सेनेटाइज किया जाए. ग्राहक भी सेनेटाइज, मास्क की व्यवस्था कर नियमों का अनुपालन करते हुए दुकान पर जा सकते हैं. कोविड-19 की महामारी कब तक रहेगी और कब तक इसका वैक्सीन बनेगा, यह किसी को पता नहीं है. जीवन और जीविका दोनों ही आवश्यक है. कोविड-19 की चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा. भय और डर से काम नहीं चल सकता है. कोविड-19 से बचने के सभी उपायों को आम जनता समझ चुकी है.