रांची: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और साफ शब्दों में कहा कि पार्टी के सभी नेता कम से कम 7 दिन मेंबरशिप ड्राइव को देंगे. उन्होंने यह निर्देश मुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं को दिए.
जेपी नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पांच-पांच बूथ की जिम्मेदारी दी जाएगी, साथ ही वह विस्तारक की भूमिका में अपना 7 दिनों का समय देंगे. बैठक की जानकारी देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा शनिवार को जेपी नड्डा की सबसे पहली बैठक बीजेपी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ हुई, जिसमें उन्होंने सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रवास करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव में बीजेपी का 65 प्लस का लक्ष्य, नड्डा की यात्रा होगी सहायक
अरुण सिंह ने बताया कि कोर कमिटी के सदस्यों को सदस्यता अभियान के लक्ष्य को हर हाल में नड्डा ने पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, सदस्यता प्रभारी और मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिए गए 23 कार्यों के बारे में भी कार्यकारी अध्यक्ष ने फीडबैक लिया. राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि जो फीडबैक आया है वह संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर हाल में अपने 65 प्लस लक्ष्य को हासिल करेगी.
बीजेपी की बैठक प्रदेश मुख्यालय में हुई, जिसमें कमिटी के सदस्यों के अलावा पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश और अनंत ओझा मौजूद थे. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में नड्डा के अलावा मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.