ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई , पत्रकार की दर्दनाक मौत - ईटीवी झारखंड न्यूज

रांची के रिंग रोड स्थित सुकुरहुट्टू के श्रीमति ढाबा के पास सड़क हादसे में सिमडेगा के एक पत्रकार की मौत हो गई, जबकि कार में बैठे दो अन्य घायल हो गए. हादसे में घायल बॉबी खान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृत धनीराम एक दैनिक अखबार में काम करते थे.

सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 1:06 AM IST

रांची: कांके इलाके के रिंग रोड में इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं. रिंग रोड स्थित सुकुरहुट्टू के श्रीमति ढाबा के पास सड़क हादसे में सिमडेगा के एक पत्रकार की मौत हो गई, जबकि कार में बैठे दो अन्य घायल हो गए.

Journalist dies in road accident in ranchi
सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार सफेद रंग की फॉचुर्नर कार (ओआर16डी-0008 ) तेज गति से कांके की ओर आ रही थी, उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में बैठे सिमडेगा के रहने वाले धनीराम मिश्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. धनीराम एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे, वहीं कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सड़क हादसे में घायल बॉबी खान की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि तीसरे का हाथ-पांव टूट गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने मृतक धनीराम के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजन देर शाम रिम्स पहुंचे.

पंडरा से कांके की ओर जा रही थी कार
बताया जा रहा है कि फॉर्चूनर कार तेज गति से पंडरा रवि स्टील से कांके की ओर आ रही थी, जहां बॉबी खान का ससुराल है. कार ड्राइवर चला रहा था उसी दौरान सुकुरहुट्टू रिंग रोड के बाद ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई.

रांची: कांके इलाके के रिंग रोड में इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं. रिंग रोड स्थित सुकुरहुट्टू के श्रीमति ढाबा के पास सड़क हादसे में सिमडेगा के एक पत्रकार की मौत हो गई, जबकि कार में बैठे दो अन्य घायल हो गए.

Journalist dies in road accident in ranchi
सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार सफेद रंग की फॉचुर्नर कार (ओआर16डी-0008 ) तेज गति से कांके की ओर आ रही थी, उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में बैठे सिमडेगा के रहने वाले धनीराम मिश्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. धनीराम एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे, वहीं कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सड़क हादसे में घायल बॉबी खान की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि तीसरे का हाथ-पांव टूट गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने मृतक धनीराम के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजन देर शाम रिम्स पहुंचे.

पंडरा से कांके की ओर जा रही थी कार
बताया जा रहा है कि फॉर्चूनर कार तेज गति से पंडरा रवि स्टील से कांके की ओर आ रही थी, जहां बॉबी खान का ससुराल है. कार ड्राइवर चला रहा था उसी दौरान सुकुरहुट्टू रिंग रोड के बाद ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई.

Intro:कांके इलाके के रिंग रोड में इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं। रिंग रोड स्थित सुकुरहुट्टू के श्रीमति ढाबा के पास एक सड़क हादसे में सिमडेगा के पत्रकार की मौत हो गई। जबकि कार में बैठे दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सफेद रंग की फॉचुर्नर कार (ओआर16डी-0008 ) तेज गति से कांके की ओर आ रही थी। उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार में बैठक सिमडेगा के रहने वाले धनीराम मिश्रा की मौत हो गई। धनीराम एक दैनिक अखबार के पत्रकार हैं। वहीं कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए मेडिका अस्पताल भेजा गया। घायलों में एक का नाम बॉबी खान है। उसकी स्थिति नाजुक बनी है। जबकि तीसरे का हाथ-पांव टूट गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक धनीराम के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है। देर शाम परिजन रिम्स पहुंचे थे। 


पंडरा से कांके की ओर बढ़ी थी कार

जानकारी के अनुसार फॉर्चूनर कार तेज गति से पंडरा रवि स्टील से कांके की ओर आ रही थी। बताया जा रहा है कि बॉबी खान का कांके में ससुराल है। इसी वजह से वह अपने दोस्त धनीराम के साथ कांके आए थे। कार ड्राइवर चला रहा था। उसी दौरान सुकुरहुट्टू रिंग रोड के बाद ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई। मृतक की जेब में मिले आईकार्ड से मृतक की पहचान की गई है। कार ओडि़शा सुंदरगढ़ के नसीमुल्लाह खान के नाम रजिस्टर्ड है।  

Body:1Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.