रांची: बीजेपी नेताओं ने बुधवार एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम रखा था, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आड़े हाथों लिया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी नेता उपवास की नौटंकी कर अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. भट्टाचार्य ने कहा कि यह उनकी समाज को बांटने की कोशिश है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र सरकार के प्रोटोकाल और निर्णय का पालन में लगे हैं. लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री के दिए गए संदेश का 'जो जहां हैं वहीं रहे' को मानते हुए राज्य सरकार ने भी अध्यक्ष नीति का पालन किया, जबकि बीजेपी के तीन सांसद दिल्ली से रांची, जमशेदपुर और धनबाद पहुंच गए, इतना ही नहीं उनमें से एक ने विश्व स्वास्थ संगठन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज का नाम, संप्रदाय और पहचान तक उजागर कर दी.
इसे भी पढे़ं:- कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-पार्टी का दोहरा चरित्र आ रहा सामने
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजपी राजनीति कर रही है और इनके नेता मौजूदा समय में मानवता का यदि परिचय नहीं दे सकते तो पार्टी की मंशा को जाहिर ना करें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के बीजेपी शासित राज्यों के निर्णय को यहां लागू करवाने की ना सोचें. उन्होंने कहा कि लाखों प्रवासी लोग आज बेघर हैं, वहीं बीजेपी के सांसद विधायक और नेता सुबह 10:00 बजे तक पेट से गले तक खाकर 4:00 बजे तक का उपवास कर गरीबों का उपहास उड़ा रहे हैं.