रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर सरकार पर नक्सलवाद के मामले पर जमकर निशाना साधा है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हर दो दिन में एक बार नक्सलवाद की मुक्ति पर खुद की पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन स्थिति ठीक नहीं है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बकोरिया कांड के बाद अभी हाल के दिनों में सरायकेला में पुलिस-नक्सली का मुठभेड़ भी फर्जी तरीके से किया गया. ग्रामीण की हत्या पुलिस ने कर और मुख्यमंत्री रघुवर दास कहते है झारखंड से नक्सलवाद खत्म हो चुका है. जबकि अधिकतर मुठभेड़ फर्जी हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार डीके पांडे की गलतियों को छिपाने का काम कर रही है. वहीं, इस दौरान सुप्रियो ने कहा कि नक्सलवाद खत्म करने के लिए दोनों ओर से गोली बंदूक को बंद करना होगा.
वर्तमान में नक्सलवाद हावी है और मुख्यमंत्री लगातार झूठे दावे कर रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी हताश हो चुकी है. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यहां कोई इकाई दहाई नहीं बनएगी, बल्कि महागठबंधन में शामिल पार्टी अपार बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. प्रथम चरण के चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में 13 में से 10 सीटें जरूर आएगी. बाकी बचे सीटों पर अन्य पार्टी का कब्जा हो सकता है.
वहीं, इस दौरान झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि अमित शाह झारखंड आ रहे हैं और काफी कुछ कह रहे हैं, जो यह साबित करता है कि बीजेपी हताशा में है. आजसू, जेवीएम और जदयू के अलावा हैदराबाद के ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि यह लोग कितनी भी खिचड़ी पका लें झारखंड में तो महागठबंधन की सरकार ही बनेगी.