रांची: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन तीन दिनों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि उन्हें जो भी समस्या थी. उसको लेकर दवाई दे दी गई है. फिलहाल, वे राहत महसूस कर रहे हैं. मालूम हो कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत और नींद नहीं आने की समस्या आ रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.
ये भी पढ़ें: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत खराब, मेदांता में भर्ती
डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को कई हिदायत के साथ डिस्चार्ज किया गया है. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जो भी समस्याएं हैं, उसके हिसाब से खाने-पीने में परहेज करने की भी सलाह दी गई है. शिबू सोरेन बीते 9 फरवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसके बाद 12 फरवरी की दोपहर लगभग 1:00 बजे उन्हें डिस्चार्ज किया गया.
सांस लेने में हो रही थी तकलीफः दरअसल, गुरुवार को गुरुजी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां नेफ्रोलॉजी विभाग में डॉक्टर अमित कुमार की देखरेख में उनका इलाज चला. अस्पताल में भर्ती होने के बाद शिबू सोरेन की रूटीन जांच की गई. जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल भी लिया गया. इलाज के कुछ घंटों बाद गुरुजी की हालत स्थिर बताई गयी.
पिता के साथ रहे थे सीएम हेमंत सोरेन: पिता की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही सीएम हेमंत सोरेन फौरन उनसे मिलने पहुंचे. उनका हाल जाना और करीब तीन घंटे पिता के साथ ही रहे. इस दौरान सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ रही. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत अन्य लोग भी उनका हाल चाल जानने पहुंचे. अब तीन दिनों के बाद गुरुजी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक शिबू सोरेन को छाती और लंग्स में इन्फेंक्शन की शिकायत है. इसके लिए उन्हें दवाई दी गई है.