रांची: हेमंत सरकार का 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर 29 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के जरिए सरकार ने कई योजनाओं की आधारशिला रखी है. इसके साथ ही कई योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद पांडे ने सरकार का 1 साल पूरा होने पर कई उपलब्धियां गिनाईं हैं. उन्होंने कहा है कि झारखंड की हेमंत सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार, किसानों की कर्जमाफी जैसी कई सौगात झारखंड की जनता को दी हैं. यह तमाम घोषणाएं झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल थीं, जिसे पूरा करने का काम किया है.
योजनाओं को धरालत पर उतारा जाएगा
पांडे ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए सरकार ने उपलब्धियों के साथ जो नई योजनाएं हैं, उसे किस तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा. यह सारी बातें समारोह के माध्यम से जनता को बताने का काम किया गया है, लेकिन ठीक दूसरी तरफ राज्य में झूठ, फरेब, धोखा और विश्वासघात करने वाले लोग यानी भारतीय जनता पार्टी और आजसू पार्टी के लोगों ने सरकार पर आरोप लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू पार्टी राज्य बनने के बाद से ही लगातार सरकार में रहे वह अपनी नाकामियों और विफलताओं को छुपाने का भरसक प्रयास कर रहे है.
जनता से करते हैं छल
विनोद पांडे ने कहा कि भाजपा के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि जिस तरह पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू को जनता ने सत्ता से बेदखल किया है, ठीक उसी तरह बेरमो और दुमका के उपचुनाव में भी उनके झूठ, धोखे और विश्वासघात का जवाब देने का काम किया है. इस राज्य की जनता जानती है कि भाजपा और आजसू पार्टी के लोग किस तरीके से राज्य की जनता के साथ छल करते है.
इसे भी पढ़ें-ऐसा क्या हुआ कि भावुक हो गये मुख्यमंत्री, अधिकारियों से क्यों मांगा सहयोग, पढ़ें रिपोर्ट
सरकार ने वादों को किया पूरा
विनोद पांडे ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व जितने भी वादे किए थे, उन सभी वादों पर खरा उतरने का काम किया है. बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसानों की कर्ज माफी जैसे काम को करने का प्रयास किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरत के हिसाब से जो भी घोषणा है, उसे पूरा करने का काम किया जाएगा. हेमंत सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेगी.