ETV Bharat / state

BJP के जिला कार्यालयों के उद्घाटन पर JMM ने उठाये सवाल, कहा- नोटबंदी के दौरान खरीदी गई थी जमीन

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 7:27 PM IST

झारखंड के 8 जिलों में बीजेपी जिला कार्यालयों के ऑनलाइन उद्घाटन पर सत्तारूढ़ जेएमएम ने बीजेपी पर हमला बोला है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि संक्रमण और संकट के इस दौर में बीजेपी ने राज्य की लूटी हुई संपत्ति का भव्य प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर कार्यालय बने हैं वे नोटबंदी के समय खरीदे गए थे.

JMM raises questions on inauguration of BJP district offices in jharkhand
JMM raises questions on inauguration of BJP district offices in jharkhand

रांची: प्रदेश में बीजेपी के 8 जिला कार्यालयों के ऑनलाइन उद्घाटन पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर हमला बोला है. जेएमएम ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि जिन बीजेपी कार्यालयों का उद्घाटन हुआ है वह पिछले 5 साल में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के राज में हुई कथित खुली लूट का स्थाई प्रतिबिंब है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि संक्रमण और संकट के इस दौर में बीजेपी ने राज्य की लूटी हुई संपत्ति का भव्य प्रदर्शन भी किया है.

नोटबंदी के दौरान खरीदी गई थी जमीन
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 8 नवंबर 2016 के नोटबंदी के दौरान कालेधन से खरीदे गए भू-खंडों पर बीजेपी ने कार्यालय का निर्माण कराया है. साथ ही कार्यालय का निर्माण संबंधित जिला के सरकारी ठेकेदारों की ओर से कराई गई है, जिसका भुगतान तत्कालीन बीजेपी सरकार ने किया था.

इसे भी पढ़ें- उपद्रवियों ने कंटेंनमेंट जोन से हटाया बैरिकेडिंग, प्रशासन ने दोबारा किया एरिया सील

संक्रमण के दौर में भव्य कार्यालय का उद्घाटन कितना उचित
वहीं, अब जब पूरा प्रदेश संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, तब बीजेपी अपने कार्यालयों का उद्घाटन करा रही है. इसे लेकर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि मौजूदा दौर में जब कोरोना वायरस से लोग परेशान हैं, तो ऐसे में भव्य जिला कार्यालयों के उद्घाटन का क्या औचित्य है. दरअसल, मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के 8 जिलों में बीजेपी जिला कार्यालयों का उद्घाटन ऑनलाइन किया है. दिल्ली से ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए नड्डा ने राज्य की महागठबंधन सरकार पर भी हमला बोला है. जिन जिलों में बीजेपी के नवनिर्मित जिला कार्यालयों का उद्घाटन हुआ है, उनमें सिमडेगा, पलामू, लोहरदगा, चाईबासा, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं.

रांची: प्रदेश में बीजेपी के 8 जिला कार्यालयों के ऑनलाइन उद्घाटन पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर हमला बोला है. जेएमएम ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि जिन बीजेपी कार्यालयों का उद्घाटन हुआ है वह पिछले 5 साल में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के राज में हुई कथित खुली लूट का स्थाई प्रतिबिंब है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि संक्रमण और संकट के इस दौर में बीजेपी ने राज्य की लूटी हुई संपत्ति का भव्य प्रदर्शन भी किया है.

नोटबंदी के दौरान खरीदी गई थी जमीन
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 8 नवंबर 2016 के नोटबंदी के दौरान कालेधन से खरीदे गए भू-खंडों पर बीजेपी ने कार्यालय का निर्माण कराया है. साथ ही कार्यालय का निर्माण संबंधित जिला के सरकारी ठेकेदारों की ओर से कराई गई है, जिसका भुगतान तत्कालीन बीजेपी सरकार ने किया था.

इसे भी पढ़ें- उपद्रवियों ने कंटेंनमेंट जोन से हटाया बैरिकेडिंग, प्रशासन ने दोबारा किया एरिया सील

संक्रमण के दौर में भव्य कार्यालय का उद्घाटन कितना उचित
वहीं, अब जब पूरा प्रदेश संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, तब बीजेपी अपने कार्यालयों का उद्घाटन करा रही है. इसे लेकर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि मौजूदा दौर में जब कोरोना वायरस से लोग परेशान हैं, तो ऐसे में भव्य जिला कार्यालयों के उद्घाटन का क्या औचित्य है. दरअसल, मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के 8 जिलों में बीजेपी जिला कार्यालयों का उद्घाटन ऑनलाइन किया है. दिल्ली से ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए नड्डा ने राज्य की महागठबंधन सरकार पर भी हमला बोला है. जिन जिलों में बीजेपी के नवनिर्मित जिला कार्यालयों का उद्घाटन हुआ है, उनमें सिमडेगा, पलामू, लोहरदगा, चाईबासा, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.