ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराए जाने से नाराज झामुमो, आदिवासी महिला राष्ट्रप्रमुख का बताया अपमान

झामुमो ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि वह नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगा. इसका कारण पार्टी ने राष्ट्रपति के अपमान को बताया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति को निमंत्रण नहीं देना, उनको अपमानित करना है.

नए संसद भवन का उद्घाटन
नए संसद भवन का उद्घाटन
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:00 PM IST

सुप्रियो भट्टाचार्या, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक तौर पर नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा कर दी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने इसकी घोषणा की. झामुमो के हरमू स्थित केंद्रीय कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एक सार्वभौमिक देश के संवैधानिक प्रमुख और राष्ट्राध्यक्ष होने के बावजूद नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं करना एक आदिवासी महिला राष्ट्र प्रमुख का अपमान है.

यह भी पढ़ें: नये संसद भवन के उद्घाटन का विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, PIL दाखिल

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अजीब विडंबना है कि यहां जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति की भी जाति बतायी जाती है. पहले भाजपा ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जाति बताकर ढोल पीटा कि एक दलित को उन्होंने राष्ट्रपति बनाया है. वहीं जब द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं तो भाजपा के नेता यह कहते हुए क्रेडिट लेने लगे कि उन्होंने आजादी के बाद पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाया है. लेकिन जब संसद के एक अंग होने के नाते राष्ट्रपति से नए संसद भवन के उद्घाटन का वक्त आया तो उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण तक नहीं दिया गया.

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि राष्ट्रपति संथाल आदिवासी और महिला हैं. भाजपा के नेता बताएं कि आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान करके वह कौन सी परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं. झामुमो नेता ने साफ शब्दों में कहा कि जिस नए संसद भवन में राष्ट्रपति का अभिनंदन नहीं होगा, उस कार्यक्रम से झामुमो का दूर रहना ही बेहतर होगा.

'सावरकर के जन्मदिन पर नए संसद भवन का उद्घाटन महज संयोग या प्रयोग': झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा के नेता बताएं कि कई बार फिरंगियों से लिखित माफीनामा मांगने वाले विनायक दामोदर सावरकर के जन्मदिन के दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करना महज संयोग है या जानबूझ किया गया प्रयोग. झामुमो नेता ने कहा कि 28 मई को झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंग्रेजों से माफी मांगने वाले पीढ़ी के कृत्य के लिए पश्चाताप करना है.

बता दें कि कल 24 मई को संयुक्त विपक्ष की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा पत्र में 19 दलों में झामुमो का भी नाम था. आज अलग से संवाददाता सम्मेलन कर झामुमो ने राष्ट्रपति को कार्यक्रम से दूर रखने को आदिवासी और महिला का अपमान बताते हुए आधिकारिक रूप से अपना स्टैंड साफ कर दिया.

सुप्रियो भट्टाचार्या, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक तौर पर नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा कर दी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने इसकी घोषणा की. झामुमो के हरमू स्थित केंद्रीय कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एक सार्वभौमिक देश के संवैधानिक प्रमुख और राष्ट्राध्यक्ष होने के बावजूद नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं करना एक आदिवासी महिला राष्ट्र प्रमुख का अपमान है.

यह भी पढ़ें: नये संसद भवन के उद्घाटन का विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, PIL दाखिल

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अजीब विडंबना है कि यहां जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति की भी जाति बतायी जाती है. पहले भाजपा ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जाति बताकर ढोल पीटा कि एक दलित को उन्होंने राष्ट्रपति बनाया है. वहीं जब द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं तो भाजपा के नेता यह कहते हुए क्रेडिट लेने लगे कि उन्होंने आजादी के बाद पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाया है. लेकिन जब संसद के एक अंग होने के नाते राष्ट्रपति से नए संसद भवन के उद्घाटन का वक्त आया तो उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण तक नहीं दिया गया.

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि राष्ट्रपति संथाल आदिवासी और महिला हैं. भाजपा के नेता बताएं कि आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान करके वह कौन सी परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं. झामुमो नेता ने साफ शब्दों में कहा कि जिस नए संसद भवन में राष्ट्रपति का अभिनंदन नहीं होगा, उस कार्यक्रम से झामुमो का दूर रहना ही बेहतर होगा.

'सावरकर के जन्मदिन पर नए संसद भवन का उद्घाटन महज संयोग या प्रयोग': झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा के नेता बताएं कि कई बार फिरंगियों से लिखित माफीनामा मांगने वाले विनायक दामोदर सावरकर के जन्मदिन के दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करना महज संयोग है या जानबूझ किया गया प्रयोग. झामुमो नेता ने कहा कि 28 मई को झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंग्रेजों से माफी मांगने वाले पीढ़ी के कृत्य के लिए पश्चाताप करना है.

बता दें कि कल 24 मई को संयुक्त विपक्ष की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा पत्र में 19 दलों में झामुमो का भी नाम था. आज अलग से संवाददाता सम्मेलन कर झामुमो ने राष्ट्रपति को कार्यक्रम से दूर रखने को आदिवासी और महिला का अपमान बताते हुए आधिकारिक रूप से अपना स्टैंड साफ कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.