रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आरोपों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने प्रतिक्रिया दी है. कहा कि भाजपा के नेताओं को सपने में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही दिखाई पड़ते हैं. सच्चाई यह है कि भाजपा के नेताओं को हेमंत फोबिया हो गया है.
ये भी पढ़ें: JP Nadda in Ranchi: बीजेपी की संकल्प यात्रा जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
घबराहट में लगाते हैं अनर्गल आरोप: झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाया था और इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था. अब राज्य की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को झारखंड से पूरी तरह सफाया करने के लिए तैयार बैठी है. विनोद पांडेय ने कहा कि बौखलाहट और घबराहट में भाजपा के नेता हमेशा अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं.
झामुमो नेता ने कहा कि हास्यास्पद बात यह है कि जिन्हें झारखंड की कला संस्कृति और यहां के लोगों के रहन सहन की जानकारी नहीं है, वे जेएमएम पर आरोप लगा रहे हैं. कहा कि झारखंड वीर सपूतों की भूमि है. जिन्होंने अंग्रेजों को भी मार भगाया था. झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि जिन आरोपों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोहरा रहे हैं, वह नया नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एसआईटी से इसकी जांच तक कराई थी. झूठ को सौ बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाता. विनोद पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आरएसएस इसी थ्योरी पर काम करती है.
झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों जैसे ईडी, सीबीआई, आईटी का उपयोग एक टूल के रूप में कर रही है. ईडी के माध्यम से हेमंत सोरेन को परेशान करना चाहती है. ताकि गरीबों का विकास कार्य प्रभावित हो. लेकिन उनका मंसूबा कभी सफल होने वाला नहीं है.