ETV Bharat / state

'बाबू' पर जेएमएम लाल, कहा- अपराधी के बेटे संग करते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस - प्रेस कॉन्फ्रेंस

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) भाजपा नेता बाबूलाल पर भड़क गई है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को भाजपा विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया से कहा कि बाबूलाल मरांडी पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देते हैं और अपराधी के बेटे संग प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं.

JMM illegation on Babulal to giving protection to criminals in jharkhand
'बाबू' पर जेएमएम लाल
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 9:17 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना से थोड़ी राहत मिलते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर सत्ता पक्ष से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी अब पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देने में जुट गए हैं. वह न्याय की राजनीति छोड़ आय की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि साहिबगंज के हिस्ट्रीशीटर और कानून की नजर में फरार चल रहे अपराधी के बेटे अंकुश राजहंस को बगल में बैठा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बाबूलाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पूंजीपति मित्रों को मुनाफा पहुंचाने में लगी है मोदी सरकार

साहिबगंज में अनियमितता पर नकेल कसेंगेः सुप्रियो भट्टाचार्य
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बाबूलाल मरांडी चुनाव के बाद अपनी विधानसभा सीट राजधनवार का भ्रमण करने एक बार भी नहीं गए लेकिन वह साहिबगंज के रहने वाले आपराधिक छवि के लोगों को संरक्षण देने में जुट गए हैं. वहीं उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का नाम लिए बगैर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद झारखंड पुलिस को औकात बताने का काम करते हैं,धमकी देते हैं लेकिन देश का गृह मंत्रालय वैसे सांसद पर कोई कार्रवाई नहीं करता. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में साहिबगंज जिला सुरक्षित है और वहां पर किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हो रही है. अगर कहीं अनियमितता का पता चलता है तो सरकार जल्द से जल्द नकेल कसने का काम करेगी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी उन अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, यह सभी अपराधी रघुवर दास के शासन काल में उत्पात मचा चुके हैं. इससे प्रतीत होता है कि वह रघुवर दास के कुकर्म का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए मैं भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहूंगा और उनके नेताओं को सचेत करना चाहूंगा कि बाबूलाल मरांडी अब भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ राजनीति करने में जुट गए हैं.

रूपा तिर्की मामले में भाजपा कर रही राजनीति
साहिबगंज जिले में पदस्थापित पुलिसकर्मी रूपा तिर्की की मौत के मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार झारखंड की बेटी की संदेहास्पद स्थिति में मौत का पर्दाफाश करने में जुटी है. एसआईटी जांच कर रही है, एसआईटी की जांच की रिपोर्ट आने के बाद भी अगर परिजन संतुष्ट नहीं होते हैं तो उच्चस्तर पर जांच कराने के लिए सरकार ठोस कदम उठाएगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस मामले में सिर्फ राजनीति करती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर बरसे बाबूलाल मरांडी, पंकज मिश्रा से प्रताड़ित लोगों ने भी सुनाया दुखड़ा

भाजपा को दी चुनौती
बरहेट के विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगाए गए आरोप को लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पंकज मिश्रा पर लगाए गए आरोप सोची समझी साजिश हैं, अगर कोई पुख्ता सबूत मिलता है तो विपक्ष उसे सामने लाए सरकार उस पर जरूर कार्रवाई करेगी.

वैक्सीन पर केंद्र सरकार कर रही राजनीति
इसके अलावा जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीन की कमी से जूझ रहे झारखंड पर भारत सरकार का कोई ध्यान नहीं है. वह सिर्फ राजनीति करने में जुटी है लेकिन राज्य की सरकार अपनी जनता के प्रति संवेदनशील है. इसीलिए किसी भी कीमत पर राज्य के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन लगवाई जाएगी.

क्या कहा था बाबूलाल ने

पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग उठाई थी. बीजेपी दफ्तर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि साहिबगंज में पंकज मिश्रा के आतंक के कारण पुलिस पीड़ित परिवार की नहीं सुन रही है, लोगों की जमीन हड़पी जा रही है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

रांची: झारखंड में कोरोना से थोड़ी राहत मिलते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर सत्ता पक्ष से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी अब पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देने में जुट गए हैं. वह न्याय की राजनीति छोड़ आय की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि साहिबगंज के हिस्ट्रीशीटर और कानून की नजर में फरार चल रहे अपराधी के बेटे अंकुश राजहंस को बगल में बैठा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बाबूलाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पूंजीपति मित्रों को मुनाफा पहुंचाने में लगी है मोदी सरकार

साहिबगंज में अनियमितता पर नकेल कसेंगेः सुप्रियो भट्टाचार्य
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बाबूलाल मरांडी चुनाव के बाद अपनी विधानसभा सीट राजधनवार का भ्रमण करने एक बार भी नहीं गए लेकिन वह साहिबगंज के रहने वाले आपराधिक छवि के लोगों को संरक्षण देने में जुट गए हैं. वहीं उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का नाम लिए बगैर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद झारखंड पुलिस को औकात बताने का काम करते हैं,धमकी देते हैं लेकिन देश का गृह मंत्रालय वैसे सांसद पर कोई कार्रवाई नहीं करता. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में साहिबगंज जिला सुरक्षित है और वहां पर किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हो रही है. अगर कहीं अनियमितता का पता चलता है तो सरकार जल्द से जल्द नकेल कसने का काम करेगी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी उन अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, यह सभी अपराधी रघुवर दास के शासन काल में उत्पात मचा चुके हैं. इससे प्रतीत होता है कि वह रघुवर दास के कुकर्म का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए मैं भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहूंगा और उनके नेताओं को सचेत करना चाहूंगा कि बाबूलाल मरांडी अब भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ राजनीति करने में जुट गए हैं.

रूपा तिर्की मामले में भाजपा कर रही राजनीति
साहिबगंज जिले में पदस्थापित पुलिसकर्मी रूपा तिर्की की मौत के मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार झारखंड की बेटी की संदेहास्पद स्थिति में मौत का पर्दाफाश करने में जुटी है. एसआईटी जांच कर रही है, एसआईटी की जांच की रिपोर्ट आने के बाद भी अगर परिजन संतुष्ट नहीं होते हैं तो उच्चस्तर पर जांच कराने के लिए सरकार ठोस कदम उठाएगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस मामले में सिर्फ राजनीति करती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर बरसे बाबूलाल मरांडी, पंकज मिश्रा से प्रताड़ित लोगों ने भी सुनाया दुखड़ा

भाजपा को दी चुनौती
बरहेट के विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगाए गए आरोप को लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पंकज मिश्रा पर लगाए गए आरोप सोची समझी साजिश हैं, अगर कोई पुख्ता सबूत मिलता है तो विपक्ष उसे सामने लाए सरकार उस पर जरूर कार्रवाई करेगी.

वैक्सीन पर केंद्र सरकार कर रही राजनीति
इसके अलावा जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीन की कमी से जूझ रहे झारखंड पर भारत सरकार का कोई ध्यान नहीं है. वह सिर्फ राजनीति करने में जुटी है लेकिन राज्य की सरकार अपनी जनता के प्रति संवेदनशील है. इसीलिए किसी भी कीमत पर राज्य के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन लगवाई जाएगी.

क्या कहा था बाबूलाल ने

पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग उठाई थी. बीजेपी दफ्तर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि साहिबगंज में पंकज मिश्रा के आतंक के कारण पुलिस पीड़ित परिवार की नहीं सुन रही है, लोगों की जमीन हड़पी जा रही है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.