रांची: आज यानी शनिवार को छोटी दिवाली के दिन टेट पास सहायक शिक्षकों (पारा शिक्षकों) ने राज्य की प्रमुख सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय का घेराव किया. हरमू मैदान से विरोध मार्च लेकर निकले सहायक शिक्षकों को पुलिस ने झामुमो के केंद्रीय कार्यालय पहुंचने से पहले ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद आंदोलनरत टेट पास सहायक शिक्षक सड़क पर बैठ गये और हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: टेट पास सहायक शिक्षकों का वेतनमान की मांग को लेकर प्रदर्शन, झामुमो कार्यालय के सामने सुरक्षाबलों ने रोका
बाद में सहायक शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे से वार्ता की. इस वार्ता के दौरान आंदोलनरत टेट पास सहायक शिक्षकों ने कहा कि सरकारी शिक्षक बनने की सभी अहर्ताएं पूरी करने के बावजूद हमें वेतनमान नहीं मिल रहा है. सरकार ने उन्हें पारा शिक्षक की जगह सहायक शिक्षक की उपाधि तो दे दी, लेकिन वेतनमान नहीं दिया.
पुल का काम करेगा झामुमो-विनोद पांडे: वार्ता के दौरान झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि झामुमो संगठन सहायक शिक्षकों की मांगों के साथ-साथ पार्टी की मंशा को सरकार तक पहुंचाने के लिए पुल का काम करेगा. 79 दिनों से जिलावार आमरण अनशन और राजभवन के समक्ष धरना दे रहे राज्य भर के टेट पास सहायक शिक्षकों की मुख्य मांग वेतनमान है. इसके साथ ही सहायक शिक्षकों को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ, महिला शिक्षकों को विशेष वेतन. मातृत्व अवकाश का लाभ, सहायक शिक्षकों की मृत्यु पर अनुकंपा के प्रावधान की जटिलता को दूर करने जैसी कई मांगें हैं.
झामुमो के केंद्रीय कार्यालय का घेराव करने से पहले सहायक शिक्षकों ने झारखंड राज्य टेट पास सहायक शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर 15 अक्टूबर 2023 को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और 21 अक्टूबर 2023 को प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय का घेराव किया था. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने भी सहायक शिक्षकों की मांग से सरकार को अवगत कराने की बात कही थी. राष्ट्रीय जनता दल ने जहां टेट पास सहायक शिक्षकों की मांग को जायज ठहराया, वहीं प्रदेश राजद उपाध्यक्ष अनिता यादव खुद आंदोलनरत शिक्षकों के साथ धरने पर बैठ गईं थी.
आंदोलन जारी रहेगा: राज्य के 14 हजार 42 टेट पास सहायक शिक्षकों का आरोप है कि राज्य सरकार ने टेट पास सहायक शिक्षकों (पारा शिक्षकों) को सहायक शिक्षक का दर्जा तो दे दिया, लेकिन वेतनमान नहीं दिया. सहायक शिक्षकों का कहना है कि जेटेट पास पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक नहीं बनने दिया जा रहा है. सभी पात्र हैं लेकिन कोई वेतनमान नहीं है. वार्ता के बाद टेटे पास सहायक शिक्षक समन्वय समिति के संरक्षक ने कहा कि वार्ता सकारात्मक रही है. अब हम आपस में बैठक कर आगे की रणनीति क्या होगी इसकी घोषणा करेंगे लेकिन राजभवन के सामने टेट पास सहायक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा.