ETV Bharat / state

वीडियो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, झामुमो ने युट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराया केस - ranchi news

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर रबींद्रनाथ महतो सहित अन्य झामुमो नेताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युट्यूबर के खिलाफ झामुमो की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

JMM files case against YouTuber
JMM files case against YouTuber
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 7:16 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: झामुमो की ओर से एक यूट्यूबर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यूट्यूबर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित कई मंत्रियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का आरोप है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इसके खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: झामुमो का आरोप: भाजपा के इशारे पर संवैधानिक प्रक्रिया पूरा किए बिना राजभवन ने लौटाए तीन विधेयक, संदेशों के साथ विधानसभा सचिवालय भेजने की मांग

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने अपनी लिखित शिकायत कर कहा है कि राज्य में अमन, चैन और सौहार्द बिगाड़ने के लिए इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर जानबूझ कर अपलोड किया गया है. उन्होंने कहा कि किसके इशारे पर उस यूटयूबर ने इस तरह का घिनौना काम किया है. जिस इंटरव्यू में आपत्तिजनक और गाली गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल हुआ है, उसकी भी जांच पुलिस करे और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.

प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मनोज पांडे ने मीडिया के माध्यम से आरोपी को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के अमन और शांति के माहौल को बिगाड़ने वाले लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की धैर्य की परीक्षा ना लें. हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है.

क्या है अपलोडेड वीडियो में: जिस वीडियो को लेकर यह पूरा मामला है, उस वीडियो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री की भाभी सीता सोरेन, मुख्यमंत्री की बहन अंजली सोरेन, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू सहित कई लोगों का नाम लेकर एक व्यक्ति अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी करता दिख रहा है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

रांची: झामुमो की ओर से एक यूट्यूबर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यूट्यूबर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित कई मंत्रियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का आरोप है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इसके खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: झामुमो का आरोप: भाजपा के इशारे पर संवैधानिक प्रक्रिया पूरा किए बिना राजभवन ने लौटाए तीन विधेयक, संदेशों के साथ विधानसभा सचिवालय भेजने की मांग

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने अपनी लिखित शिकायत कर कहा है कि राज्य में अमन, चैन और सौहार्द बिगाड़ने के लिए इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर जानबूझ कर अपलोड किया गया है. उन्होंने कहा कि किसके इशारे पर उस यूटयूबर ने इस तरह का घिनौना काम किया है. जिस इंटरव्यू में आपत्तिजनक और गाली गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल हुआ है, उसकी भी जांच पुलिस करे और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.

प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मनोज पांडे ने मीडिया के माध्यम से आरोपी को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के अमन और शांति के माहौल को बिगाड़ने वाले लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की धैर्य की परीक्षा ना लें. हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है.

क्या है अपलोडेड वीडियो में: जिस वीडियो को लेकर यह पूरा मामला है, उस वीडियो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री की भाभी सीता सोरेन, मुख्यमंत्री की बहन अंजली सोरेन, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू सहित कई लोगों का नाम लेकर एक व्यक्ति अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी करता दिख रहा है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.