ETV Bharat / state

जेएमएम के जिला सचिव अंतू तिर्की ने जेवीएम का थामा दामन, पार्टी छोड़ने की वजह राष्ट्रीय दलों के साथ गठबंधन - झामुमो के जिला वर्तमान सचिव अंतू तिर्की

झामुमो के जिला वर्तमान सचिव अंतू तिर्की ने जेवीएम का दामन थामा. तिर्की ने कहा कि राज्य का सही मायने में विकास जेवीएम कर सकती है. जिस तरह से जेवीएम सुप्रीमो ने सभी 81 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, उससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

जेएमएम के जिला सचिव अंतू तिर्की ने जेवीएम का थामा दामन
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:45 PM IST

रांची: झामुमो के जिला वर्तमान सचिव अंतू तिर्की ने शुक्रवार को पार्टी का साथ छोड़ जेवीएम का दामन थाम लिया. वे साल 2014 में खिजरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार महागठबंधन के तहत खिजरी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है, जिससे नाराज होकर उन्होंने जेवीएम का दामन थाम लिया है.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय दलों के साथ गठबंधन
जेवीएम का दामन थामने के बाद अंतू तिर्की ने कहा कि पिछले कई सालों से वे झामुमो के कई पदों पर आसीन रहे और पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने जेएमएम के टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार पार्टी ने राष्ट्रीय दलों के साथ गठबंधन कर लिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और नेताओं को उम्मीद थी कि क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया जाएगा, ताकि झारखंड की सत्ता की चाभी झारखंड में ही रहे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जेवीएम में शामिल होने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें-आरपीएन सिंह के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, टिकट बेचने का लगाया आरोप

खिजरी सीट पर चुनाव लड़ने की है मंशा
तिर्की ने कहा कि राज्य का सही मायने में विकास जेवीएम कर सकती है. जिस तरह से जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अकेले लड़ने का सही फैसला लिया है, उससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उन्होंने खिजरी सीट पर जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है. हालांकि उन्होंने कहा है कि यह फैसला पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी लेंगे.

रांची: झामुमो के जिला वर्तमान सचिव अंतू तिर्की ने शुक्रवार को पार्टी का साथ छोड़ जेवीएम का दामन थाम लिया. वे साल 2014 में खिजरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार महागठबंधन के तहत खिजरी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है, जिससे नाराज होकर उन्होंने जेवीएम का दामन थाम लिया है.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय दलों के साथ गठबंधन
जेवीएम का दामन थामने के बाद अंतू तिर्की ने कहा कि पिछले कई सालों से वे झामुमो के कई पदों पर आसीन रहे और पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने जेएमएम के टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार पार्टी ने राष्ट्रीय दलों के साथ गठबंधन कर लिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और नेताओं को उम्मीद थी कि क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया जाएगा, ताकि झारखंड की सत्ता की चाभी झारखंड में ही रहे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जेवीएम में शामिल होने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें-आरपीएन सिंह के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, टिकट बेचने का लगाया आरोप

खिजरी सीट पर चुनाव लड़ने की है मंशा
तिर्की ने कहा कि राज्य का सही मायने में विकास जेवीएम कर सकती है. जिस तरह से जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अकेले लड़ने का सही फैसला लिया है, उससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उन्होंने खिजरी सीट पर जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है. हालांकि उन्होंने कहा है कि यह फैसला पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी लेंगे.

Intro:रांची.झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची जिला के वर्तमान सचिव अंतू तिर्की ने शुक्रवार को पार्टी का साथ छोड़ झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम लिया है। अंतू तिर्की ने वर्ष 2014 में खिजरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार महागठबंधन के तहत खिजरी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है। इससे नाराज होकर उन्होंने जेवीएम का दामन थामा है।





Body:जेवीएम का दामन थामने के बाद अंतू तिर्की ने कहा है कि पिछले कई वर्षों से वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई पदों पर आसीन रहे और पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने जेएमएम के टिकट से चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार पार्टी ने राष्ट्रीय दलों के साथ गठबंधन कर लिया। जबकि कार्यकर्ताओं और नेताओं को उम्मीद थी कि क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया जाएगा। ताकि झारखंड की सत्ता की चाभी झारखंड में ही रहे।इसी को ध्यान में रखते हुए जेवीएम में शामिल होने का निर्णय लिया गया है।




Conclusion:उन्होंने कहा है कि राज्य का सही मायने में विकास झारखंड विकास मोर्चा कर सकती है। क्योंकि जिस तरह से जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अकेले लड़ने का सही फैसला लिया है। उससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।वहीं उन्होंने खिजरी सीट पर जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है। हालांकि उन्होंने कहा है कि यह फैसला पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी लेंगे।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.