रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रांची नगर निगम और पूर्व की बीजेपी सरकार में कार्यरत नगर विकास विभाग की ओर से किए गए कार्यों के जांच की मांग राज्य सरकार से की है. जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की नगर निगम के किए गए कार्यों में काफी वित्तीय अनियमितता है, साथ ही उन्होंने नगर निगम के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा की झारखंड में मॉनसून आते ही नाली का पानी सड़कों पर तैरता दिख रहा है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह का नाम लिए बगैर आरोप लगाते हुए कहा की पिछले 5 वर्षों में नगर विकास विभाग लूट का अड्डा बना हुआ था. उन्होंने पूर्व की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा की पिछली सरकार ने झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट(जुडको) का निर्माण करवाया था और इस कंपनी से नगर विकास विभाग ने कई तरह के निर्माण भी करवाए हैं, लेकिन इस संस्था में न तो प्रबंधन था और न ही अभियंत्रण था, यह संस्था सिर्फ नगर विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए लूट का अड्डा बना हुआ था.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कांटा टोली फ्लाई ओवर निर्माण के प्रोजेक्ट का कैंसिल होने पर पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की फ्लाई ओवर निर्माण के नाम पर कांटा टोली स्थित अल्पसंख्यक समाज के लोगों का घर और मकान को तोड़ने का काम किया गया था और उसके बाद न तो उन्हें मुआवजा दी गई और न ही फ्लाईओवर का निर्माण हो सका. सुप्रियो भट्टाचार्य ने नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा की रांची का प्रसिद्ध बड़ा तालाब की सफाई का काम निगम की ओर से तीन बार किया गया, लेकिन अभी तक बड़ा तालाब की स्थिति जैसी की तैसी है और फिर से तालाब को साफ कराने के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया की जा रही है.
इसे भी पढे़ं:- कोल ब्लॉक नीलामी मामले पर बाबूलाल ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल, कहा- नौसिखिया सा है व्यवहार
वहीं उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण और डिस्लरी तालाब पर विवेकानंद पार्क बनाए जाने पर भी नगर निगम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की नगर विकास विभाग और रांची नगर निगम ने जो भी काम किए गए हैं उसका लाभ सीधा बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं को मिला है, नगर निगम ने जितने भी टेंडर पास किए हैं वह बीजेपी के कार्यकर्ताओं को ही दिए गए हैं, इसीलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य सरकार से मांग करती है की पूर्व की सरकार के नगर विकास विभाग के पिछले 5 वर्षों के कार्यकलापों की जांच कराए, जिसमें कई वित्तीय अनियमितता बरते जाने की बात सामने आएगी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बोकारो के चास और देवघर नगर निगम की हालत पर भी नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार से चास नगर निगम और देवघर नगर निगम के मेयर के कार्यकलापों के जांच कराने की मांग की है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रिय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी के बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा की बाबूलाल मरांडी कुछ दिन पहले तक बीजेपी की आलोचना करने से नहीं थकते थे, लेकिन पार्टी में शामिल होने के साथ ही वह बीजेपी की भाषा बोलने लगे हैं, जिससे साफ प्रतीत होता है की बाबूलाल मरांडी दोयम दर्जे के व्यक्ति हैं और ऐसे में अगर वो राज्य सरकार के बारे में कुछ बोलते हैं तो कोई भी सभ्य समाज के लोग इसे सही नहीं कहेगा.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर अपना भड़ास निकालते हुए कहा की बीजेपी आज चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की बात कहती है, लेकिन पार्टी सबसे अधिक चीन के लोगों से लगाव रखती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा की गोड्डा में देश के प्रसिद्ध उद्योगपति अडानी की ओर से बनाए जा रहे पावर प्लांट का निर्माण भी चाइनीस कंपनी ही कर रही है, यह स्पष्ट है की बीजेपी चाइना के खिलाफ जो भी बातें बोल रही है वह सिर्फ दिखावा है.