ETV Bharat / state

निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार के अफसरों को धमकाया, JMM ने तरेरी आंखें - निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर एक धमकी भरा ट्वीट किया था. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशिकांत दुबे पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे नेताओं पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए.

Jmm  demand case against bjp
सुप्रियो भट्टाचार्य
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:26 PM IST

Updated : May 29, 2021, 10:06 PM IST

रांची: ट्विटर पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से किए गए ट्वीट के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (jharkhand politics) ने प्रतिक्रिया दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशिकांत दुबे पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे नेताओं पर अपराधिक मामले का केस दर्ज होना चाहिए, जो लगातार लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दूबे के ट्वीट पर कांग्रेस का हमला, कहा- अंहकार और घमंड का मिलेगा करारा जवाब

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र के सिस्टम को कार्यपालिका को निशिकांत दुबे जैसे नेता आघात पहुंचा रहे हैं. निशिकांत दुबे ने सीआईडी डिपार्टमेंट के एडीजी का नाम लेकर गलत भाषा का प्रयोग करते हुए उनको सीधे तौर पर धमकी दी है. निशिकांत ने दुबे ट्विटर के जरिए कहा है कि राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी की वे दिल्ली में पोस्टिंग करवा देंगे. सुप्रियो ने निशिकांत को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप किस तरीके का भाषा का उपयोग कर रहे हैं. आपको इसका आभास भी नहीं है. सुप्रियो ने कहा कि 2 दिन पहले राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का बयान आता है कि हेमंत सरकार के चक्कर में ना पड़े. 2024 के बाद भले ही आप रिटायर हो जाएंगे, लेकिन रिटायर होने के बाद भी आपके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है. इस प्रकार अगर कार्यपालिका ब्यूरोक्रेसी को पुलिस को इस तरीके का धमकी दी जाती है, तो यह लोकतंत्र की हत्या है.

jharkhand politics
सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट
राज्य सरकार के साथ गलत व्यवहार कर रही केंद्र सरकार
केंद्र में सत्ता है इसका मतलब यह नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कुछ भी बयान देकर बचते रहेंगे. केंद्रीय महासचिव ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि उन्हें इस तरीके के नेताओं पर स्वत संज्ञान लेना चाहिए. नहीं तो लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरी तरह ऐसे लोग खत्म कर देंगे. राज्य सरकार के साथ लगातार केंद्र की सरकार गलत व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि अब तक बकाया पैसा नहीं दिया गया. वैक्सीनेशन के लिए झारखंड के लोग तरस रहे हैं. पारा टीचर का पैसा काट लिया गया. ग्रांट को रोक दिया गया. जीएसटी का पैसा नहीं दिया जा रहा है और अब खुलेआम धमकी दिया जा रहा है. यह चीजें स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.
निशिकांत दुबे और रघुवर दास पर हो अपराधिक मुकदमा दर्ज
इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड सरकार, पुलिस महकमा और हाईकोर्ट से अपील की है कि वह निशिकांत दुबे और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा को माइंडेड मिला है, तो लोकतंत्र के हिसाब से सरकार को चलने दें ना कि सरकार के अफसरों को डराया धमकाया जाए.

रांची: ट्विटर पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से किए गए ट्वीट के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (jharkhand politics) ने प्रतिक्रिया दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशिकांत दुबे पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे नेताओं पर अपराधिक मामले का केस दर्ज होना चाहिए, जो लगातार लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दूबे के ट्वीट पर कांग्रेस का हमला, कहा- अंहकार और घमंड का मिलेगा करारा जवाब

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र के सिस्टम को कार्यपालिका को निशिकांत दुबे जैसे नेता आघात पहुंचा रहे हैं. निशिकांत दुबे ने सीआईडी डिपार्टमेंट के एडीजी का नाम लेकर गलत भाषा का प्रयोग करते हुए उनको सीधे तौर पर धमकी दी है. निशिकांत ने दुबे ट्विटर के जरिए कहा है कि राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी की वे दिल्ली में पोस्टिंग करवा देंगे. सुप्रियो ने निशिकांत को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप किस तरीके का भाषा का उपयोग कर रहे हैं. आपको इसका आभास भी नहीं है. सुप्रियो ने कहा कि 2 दिन पहले राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का बयान आता है कि हेमंत सरकार के चक्कर में ना पड़े. 2024 के बाद भले ही आप रिटायर हो जाएंगे, लेकिन रिटायर होने के बाद भी आपके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है. इस प्रकार अगर कार्यपालिका ब्यूरोक्रेसी को पुलिस को इस तरीके का धमकी दी जाती है, तो यह लोकतंत्र की हत्या है.

jharkhand politics
सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट
राज्य सरकार के साथ गलत व्यवहार कर रही केंद्र सरकार
केंद्र में सत्ता है इसका मतलब यह नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कुछ भी बयान देकर बचते रहेंगे. केंद्रीय महासचिव ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि उन्हें इस तरीके के नेताओं पर स्वत संज्ञान लेना चाहिए. नहीं तो लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरी तरह ऐसे लोग खत्म कर देंगे. राज्य सरकार के साथ लगातार केंद्र की सरकार गलत व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि अब तक बकाया पैसा नहीं दिया गया. वैक्सीनेशन के लिए झारखंड के लोग तरस रहे हैं. पारा टीचर का पैसा काट लिया गया. ग्रांट को रोक दिया गया. जीएसटी का पैसा नहीं दिया जा रहा है और अब खुलेआम धमकी दिया जा रहा है. यह चीजें स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.
निशिकांत दुबे और रघुवर दास पर हो अपराधिक मुकदमा दर्ज
इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड सरकार, पुलिस महकमा और हाईकोर्ट से अपील की है कि वह निशिकांत दुबे और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा को माइंडेड मिला है, तो लोकतंत्र के हिसाब से सरकार को चलने दें ना कि सरकार के अफसरों को डराया धमकाया जाए.
Last Updated : May 29, 2021, 10:06 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.