रांची: ट्विटर पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से किए गए ट्वीट के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (jharkhand politics) ने प्रतिक्रिया दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशिकांत दुबे पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे नेताओं पर अपराधिक मामले का केस दर्ज होना चाहिए, जो लगातार लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दूबे के ट्वीट पर कांग्रेस का हमला, कहा- अंहकार और घमंड का मिलेगा करारा जवाब
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र के सिस्टम को कार्यपालिका को निशिकांत दुबे जैसे नेता आघात पहुंचा रहे हैं. निशिकांत दुबे ने सीआईडी डिपार्टमेंट के एडीजी का नाम लेकर गलत भाषा का प्रयोग करते हुए उनको सीधे तौर पर धमकी दी है. निशिकांत ने दुबे ट्विटर के जरिए कहा है कि राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी की वे दिल्ली में पोस्टिंग करवा देंगे. सुप्रियो ने निशिकांत को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप किस तरीके का भाषा का उपयोग कर रहे हैं. आपको इसका आभास भी नहीं है. सुप्रियो ने कहा कि 2 दिन पहले राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का बयान आता है कि हेमंत सरकार के चक्कर में ना पड़े. 2024 के बाद भले ही आप रिटायर हो जाएंगे, लेकिन रिटायर होने के बाद भी आपके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है. इस प्रकार अगर कार्यपालिका ब्यूरोक्रेसी को पुलिस को इस तरीके का धमकी दी जाती है, तो यह लोकतंत्र की हत्या है.