रांचीः राज्य के सबसे बड़े और वर्तमान में यूपीए की ड्राइविंग सीट पर बैठे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय का पता 19 वर्षों के बाद एक बार फिर जल्द बदल जाएगा. वर्ष 2003 से बरियातू के मेडिकल चौक के पास चल रहा जेएमएम का केंद्रीय कार्यालय अब हरमू हाउसिंग कॉलोनी के H-105 में (JMM Central Office Will Soon Shift) चलेगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
ये भी पढ़ें-झामुमो नेता ने बिरंची नरायण को दी चुनौती, दिया विवादित बयान
हरमू हाउसिंग कॉलोनी में शिफ्ट होगा कार्यालयः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा आज की जरूरतों के हिसाब से नए झामुमो भवन का निर्माण होना है. इसलिए केंद्रीय कार्यालय का पता अस्थायी रूप से हरमू हाउसिंग कॉलोनी में शिफ्ट किया जा रहा (Temporarily Shift to Harmu Housing Colony) है. उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ वर्ष में बरियातू में नया और बहुमंजिला पार्टी कार्यालय बनकर तैयार हो जाएगा. तब तक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का नया पता हरमू हाउसिंग कॉलोनी के H-105 हो जाएगा.
2003 से पहले बरियातू में किराए के मकान में चलता था पार्टी कार्यालयः झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय कार्यालय 2003 से पहले तक रांची में बरियातू में किराए के मकान में 2500 रुपए प्रति माह के किराया पर चलता था. उसके बाद बरियातू में रिम्स मेडिकल चौक के पास पार्टी का वर्तमान कार्यालय कर्कटनुमा परिसर में चलता रहा. अब इसी परिसर में भव्य और कई मंजिलों वाला पार्टी कार्यालय बनाया जाएगा, जो एक से डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद ले रहे हैं रुचिः पार्टी के नए आलीशान केंद्रीय कार्यालय निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन खुद रुचि ले रहे हैं. नए प्रस्तावित पार्टी कार्यालय भवन का 3D नक्शा से लेकर आधुनिक जरूरतों के अनुरूप बड़ा सा हॉल, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष के लिए चेंबर, पार्टी के कर्मियों के लिए अलग स्पेस के साथ किसी भी राजनीतिक दल के लिए चुनाव के समय जरूरी वार रूम और सोशल मीडिया रूम की भी व्यवस्था होगी.