ETV Bharat / state

Ranchi News: बाबूलाल मरांडी के आरोप पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने किया पलटवार, कहा- डुमरी में हार तय देख बाबूलाल लगा रहे अनर्गल आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 7:40 PM IST

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल डुमरी उपचुनाव में एनडीए की हार को देखते हुए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. यदि सचमुच गिरिडीह में झामुमो के लोगों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं का अपहरण किया है तो बाबूलाल बताएं उन्होंने किस थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-September-2023/jh-ran-04-jmmonbabulal-7210345_03092023180742_0309f_1693744662_393.jpg
Supriyo Bhattacharya Retaliated On Babulal Marandi

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज सुबह गिरिडीह के जरीडीह में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के अपहरण की जानकारी देते हुए इसका आरोप झामुमो के लोगों पर लगाया था. बाबूलाल मरांडी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बाबूलाल बताएं कि अगर भाजपा के दो कार्यकर्ताओं का अपहरण हुआ तो उसकी प्राथमिकी उन्होंने किस थाने में दर्ज कराई. झामुमो नेता ने कहा कि डुमरी में NDA की हार तय देख अब बाबूलाल मरांडी अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-डुमरी बना सीएम बनाम तीन पूर्व सीएम का अखाड़ा, रोचक होता जा रहा है उपचुनाव, आखिर क्यों लगा है दिग्गजों का जमावड़ा, पढ़ें रिपोर्ट

डुमरी में बेबी देवी की जीत तय: डुमरी उपचुनाव का प्रचार समाप्त हो गया. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से डुमरी की महान जनता की सेवा जिस व्यक्ति ने की थी वह जगरनाथ महतो थे. जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई सीट से उनकी पत्नी चुनाव मैदान में हैं. डुमरी की जनता का जो समर्थन बेबी देवी के प्रति है उससे साफ हो गया है कि डुमरी में धनतंत्र के खिलाफ जनतंत्र की जीत होगी. अजीब स्थिति है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. जिस दो व्यक्ति के अपहरण का आरोप बाबूलाल मरांडी झामुमो पर लगा रहे हैं. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि किस थाने में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिन दो लोगों के अपहरण की बात वह कह रहे हैं उसे सत्यापित भी वह नहीं कर पा रहे हैं.

डुमरी में INDIA का मुकाबला एक भयभीत विपक्ष सेः तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व उपमुख्यमंत्री के चुनावी मैदान में उतर जाने के बावजूद डुमरी की जनता NDA को रिजेक्ट कर रही है. कहीं-कहीं तो जनप्रतिरोध ऐसा हो रहा है कि उन्हें वहां से भागना पड़ रहा है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि पैसे देकर डमी उम्मीदवार खड़ा कराने से लेकर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोग आज हताश हो गए हैं. डुमरी में INDIA का मुकाबला एक भयभीत विपक्ष से है.

One nation One election पर बोले भट्टाचार्यः झामुमो नेता ने कहा कि हार से घबराई भाजपा चुनाव में वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रही है. हकीकत यह है कि इसके बहाने भाजपा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को ही समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है. भारतीय संघ के फेडरल स्वरूप को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में डुमरी की जनता अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देगी और जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को बड़े अंतर से जीत दिलाएगी.

पांच दिन के विशेष संसद सत्र का प्रयोजन बताएं केंद्र: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार मांग कर रहा है कि केंद्र की सरकार यह बताएं कि संसद के विशेष सत्र का प्रयोजन क्या है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार चाहे जो अभी कर लें, लेकिन यह साफ है कि देश की जनता 2024 में वोट की जो चोट भाजपा को देगी उसके बाद वह दोबारा कभी सत्ता में नहीं आएगी.

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज सुबह गिरिडीह के जरीडीह में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के अपहरण की जानकारी देते हुए इसका आरोप झामुमो के लोगों पर लगाया था. बाबूलाल मरांडी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बाबूलाल बताएं कि अगर भाजपा के दो कार्यकर्ताओं का अपहरण हुआ तो उसकी प्राथमिकी उन्होंने किस थाने में दर्ज कराई. झामुमो नेता ने कहा कि डुमरी में NDA की हार तय देख अब बाबूलाल मरांडी अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-डुमरी बना सीएम बनाम तीन पूर्व सीएम का अखाड़ा, रोचक होता जा रहा है उपचुनाव, आखिर क्यों लगा है दिग्गजों का जमावड़ा, पढ़ें रिपोर्ट

डुमरी में बेबी देवी की जीत तय: डुमरी उपचुनाव का प्रचार समाप्त हो गया. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से डुमरी की महान जनता की सेवा जिस व्यक्ति ने की थी वह जगरनाथ महतो थे. जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई सीट से उनकी पत्नी चुनाव मैदान में हैं. डुमरी की जनता का जो समर्थन बेबी देवी के प्रति है उससे साफ हो गया है कि डुमरी में धनतंत्र के खिलाफ जनतंत्र की जीत होगी. अजीब स्थिति है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. जिस दो व्यक्ति के अपहरण का आरोप बाबूलाल मरांडी झामुमो पर लगा रहे हैं. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि किस थाने में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिन दो लोगों के अपहरण की बात वह कह रहे हैं उसे सत्यापित भी वह नहीं कर पा रहे हैं.

डुमरी में INDIA का मुकाबला एक भयभीत विपक्ष सेः तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व उपमुख्यमंत्री के चुनावी मैदान में उतर जाने के बावजूद डुमरी की जनता NDA को रिजेक्ट कर रही है. कहीं-कहीं तो जनप्रतिरोध ऐसा हो रहा है कि उन्हें वहां से भागना पड़ रहा है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि पैसे देकर डमी उम्मीदवार खड़ा कराने से लेकर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोग आज हताश हो गए हैं. डुमरी में INDIA का मुकाबला एक भयभीत विपक्ष से है.

One nation One election पर बोले भट्टाचार्यः झामुमो नेता ने कहा कि हार से घबराई भाजपा चुनाव में वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रही है. हकीकत यह है कि इसके बहाने भाजपा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को ही समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है. भारतीय संघ के फेडरल स्वरूप को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में डुमरी की जनता अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देगी और जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को बड़े अंतर से जीत दिलाएगी.

पांच दिन के विशेष संसद सत्र का प्रयोजन बताएं केंद्र: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार मांग कर रहा है कि केंद्र की सरकार यह बताएं कि संसद के विशेष सत्र का प्रयोजन क्या है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार चाहे जो अभी कर लें, लेकिन यह साफ है कि देश की जनता 2024 में वोट की जो चोट भाजपा को देगी उसके बाद वह दोबारा कभी सत्ता में नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.