रांची: रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार को उनके समधि जितेंद्र यादव मिलने पहुंचे. करीब 5 घंटे से ज्यादा लंबी मुलाकात के बाद देर शाम लालू यादव के समधि जब बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि लालू यादव का स्वास्थ्य अभी सामान्य है, लेकिन डायबिटीज के कारण थोड़ी बहुत परेशानी अभी भी देखी जा रही है.
तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा
जितेंद्र यादव ने बताया कि 5 घंटे की लंबी मुलाकात में हर तरह की बातें की गई. पारिवारिक बातों के साथ-साथ बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी थोड़ी बहुत बातों को साझा लालू यादव ने अपने समधि से किया. बातचीत को लेकर लालू यादव के समधि जितेंद्र यादव ने बताया कि लालू यादव को बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर थोड़ी बहुत चिंता तो जरूर सता रही है, लेकिन उन्हें अपने बेटे तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा है और वह निश्चिंत हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता आरजेडी पर पूरा भरोसा करेगी.
ये भी पढ़ें-10 दिनों में करंट लगने से 18 लोगों की मौत, कांग्रेस ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
जब ईटीवी भारत की टीम ने लालू यादव के समधि से यह जानकारी लेने की कोशिश की कि जेल मैनुअल के हिसाब से 5 बजे तक ही मुलाकात का समय है, लेकिन लगभग 6 बजे तक उन्होंने मुलाकात की है तो, इस सवाल से वह बचते नजर आए.