ETV Bharat / state

29वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिताः झारखंड की तारा कुमारी और श्रेया कुमारी ने जीता कांस्य पदक

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित की जा रही 29वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को झारखंड की तारा कुमारी और श्रेया कुमारी ने अपने-अपने वर्गों में कांस्य पदक जीता है.

jharkhand tara and shreya got bronze medals in national wushu competition
29वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:06 PM IST

रांची: 29वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया जा रहा है. सोमवार को इस प्रतियोगिता का चौथा दिन था. जिसमें झारखंड की तारा कुमारी और श्रेया कुमारी ने अपने-अपने वर्गों में कांस्य पदक जीता.

इसे भी पढ़ें- वुशु प्रतियोगिता के लिए झारखंड की सीनियर टीम का ऐलान, चंडीगढ़ में होगी प्रतियोगिता



वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
प्रतियोगिता के चौथे दिन मध्यप्रदेश, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड एसएसबी, मणिपुर, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान आदि की टीम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन किया. वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह बाजवा ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. उनके साथ सुहेल अहमद सीईओ, मनीष कक्कड़, शम्भू सेठ, पीएन आजाद, प्रद्युम्न बेहरा, महेश जेटली, अशोक मोकाशी ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.


सोमवार को इन प्रतिभागियों ने जीता पदक

  • सोमवार को खेले गए ताऊलू स्पर्धा के विभिन्न वर्गों में पुरुष वर्ग जिआंशु में एसएसबी के अंजुल नामदेव को स्वर्ण, दिल्ली के सुमित पुलामी को रजत, मणिपुर के एस मार्शलसिंह को कांस्य मिला.
  • वहीं दाऊशु में एसएससीबी के एम सूरज सिंह को स्वर्ण, मध्य प्रदेश के रोहित जादव को रजत, एसएससीबी के ही शशि तमांग को कांस्य पदक मिला है.
  • नानगन में एसएससीबी के के मलेंगाम्बा मैतेई को स्वर्ण, एसएससीबी के साजन लामा ने रजत, एसएसबी के नीरज कुमार को कांस्य पदक मिला.
  • गुंशु में एसएससीबी के एम सूरज सिंह ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश के रोहित जादव ने रजत, एसएसबी के शशि तमांग ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
  • कुंगफू डबल वेपन में मध्य प्रदेश के दिव्यांश मनोज गुप्ता ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश के शुभमनी पांडे ने रजत, एसएससीबी के डब्लू तोंबा सिंह ने कांस्य पदक जीतकर नाम कमाया.
  • वहीं महिला वर्ग जिआंशु में मध्य प्रदेश की पूर्वी सोनी ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश की भूरक्षा दुबे ने रजत और मणिपुर की के लक्ष्मी देवी ने कांस्य पदक हासिल किया.

रांची: 29वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया जा रहा है. सोमवार को इस प्रतियोगिता का चौथा दिन था. जिसमें झारखंड की तारा कुमारी और श्रेया कुमारी ने अपने-अपने वर्गों में कांस्य पदक जीता.

इसे भी पढ़ें- वुशु प्रतियोगिता के लिए झारखंड की सीनियर टीम का ऐलान, चंडीगढ़ में होगी प्रतियोगिता



वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
प्रतियोगिता के चौथे दिन मध्यप्रदेश, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड एसएसबी, मणिपुर, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान आदि की टीम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन किया. वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह बाजवा ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. उनके साथ सुहेल अहमद सीईओ, मनीष कक्कड़, शम्भू सेठ, पीएन आजाद, प्रद्युम्न बेहरा, महेश जेटली, अशोक मोकाशी ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.


सोमवार को इन प्रतिभागियों ने जीता पदक

  • सोमवार को खेले गए ताऊलू स्पर्धा के विभिन्न वर्गों में पुरुष वर्ग जिआंशु में एसएसबी के अंजुल नामदेव को स्वर्ण, दिल्ली के सुमित पुलामी को रजत, मणिपुर के एस मार्शलसिंह को कांस्य मिला.
  • वहीं दाऊशु में एसएससीबी के एम सूरज सिंह को स्वर्ण, मध्य प्रदेश के रोहित जादव को रजत, एसएससीबी के ही शशि तमांग को कांस्य पदक मिला है.
  • नानगन में एसएससीबी के के मलेंगाम्बा मैतेई को स्वर्ण, एसएससीबी के साजन लामा ने रजत, एसएसबी के नीरज कुमार को कांस्य पदक मिला.
  • गुंशु में एसएससीबी के एम सूरज सिंह ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश के रोहित जादव ने रजत, एसएसबी के शशि तमांग ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
  • कुंगफू डबल वेपन में मध्य प्रदेश के दिव्यांश मनोज गुप्ता ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश के शुभमनी पांडे ने रजत, एसएससीबी के डब्लू तोंबा सिंह ने कांस्य पदक जीतकर नाम कमाया.
  • वहीं महिला वर्ग जिआंशु में मध्य प्रदेश की पूर्वी सोनी ने स्वर्ण, मध्य प्रदेश की भूरक्षा दुबे ने रजत और मणिपुर की के लक्ष्मी देवी ने कांस्य पदक हासिल किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.