गोपालगंज: विजयीपुर थाना क्षेत्र के चमखा पंचायत के मठिया मुसहर टोली गांव में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बोकारोः CRPF के डिप्टी कमांडेंट के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
ईंट-भट्ठा पर करते थे काम
बता दें झारखंड निवासी बुधवा पन्ना और कर्मा पन्ना मझवलिया गांव में स्थित ईंट-भट्ठा पर काम करता था. परिजनों का कहना है कि देर शाम ईंट भट्ठा के एक अन्य व्यक्ति के साथ दोनों शराब पीने चरखा पंचायत के मठिया मुसहर टोली गए थे. जहां देशी शराब का सेवन करते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
बेहतर इलाज के लिए रेफर
परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिये भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. साथ ही अन्य व्यक्ति का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
"अभी इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. क्योंकि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक शराब के कारण हुई मौत पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. पूरे मामले की तहकीकात के लिए अधिकारी को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है"- डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम
ये भी पढ़ें: सरकारी भवनों में बच्चे उठा रहे हैं बोझ, बाल श्रम कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां
जहरीली शराब से मौत का दूसरा मामला
बता दें कि शराबबंदी के बाद गोपालगंज जिले में जहरीली शराब से मौत का यह दूसरा मामला बताया जाता है. इसके पूर्व वर्ष 2016 के अगस्त महीने में नगर थाना क्षेत्र के खजुर्बानी के पास जहरीली शराब पीने से करीब 19 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं दूसरा मामला विजयीपुर का है. जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि जहरीले शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं इस घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है.