ETV Bharat / state

भूखे-प्यासे सड़क पर भटकती रही 'झारखंड महिला हॉकी टीम', CM हेमंत ने ट्वीट कर की निंदा - हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया

असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स के दौरान झारखंड की महिला हॉकी टीम को सड़क पर भूखे-प्यासे भटकना पड़ा. रजत पदक विजेता टीम के साथ आयोजकों के इस दुर्व्यवहार से सीएम हेमंत सोरेन भी नाखुश दिखें. उन्होंने ट्वीट कर इसकी काफी कड़ी निंदा की है.

भुखे-प्यासे होटल के लिए सड़क पर भटकती रहीं 'झारखंड महिला हॉकी टीम', CM हेमंत ने ट्वीट कर निंदा की
हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 7:58 PM IST

रांचीः असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेमस में हॉकी का रजत पदक जीतने वाली झारखंड की खिलाड़ियों को सड़क पर भूखे-प्यासे भटकना पड़ा. इससे पदक विजेता बेटियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वे घंटों तक सड़क पर बैठी रहीं. इस बात की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कड़ी निंदा की है.

दोपहर तक भटकती रहीं खिलाड़ी

दरअसल झारखंड की टीम को गुवाहटी स्टेशन के समीप चिरोम प्लेस नाम के होटल में ठहराया गया था. टीम को बुधवार रात नौ बजे ट्रेन से रांची लौटना था. इस बीच बुधवार की सुबह आयोजकों ने टीम प्रबंधन से कहा कि सभी को दूसरे होटल में शिफ्ट होना है, इसलिए जल्द होटल खाली कर दें. खिलाडियों को कहा गया कि दूसरा होटल यहां से नजदीक है, पांच मिनट में पहुंच जाएंगे. लगभग दस बजे खिलाड़ी होटल खाली कर सड़क पर आ गए. आयोजकों ने एक छोटे बस में आधे खिलाडियों को बैठाया, बाकियों को कहा गया कि पांच मिनट में सब वहां पहुंच जाएं. लेकिन वे दोपहर दो बजे तक भटकते रहे गए उन्हें होटल नहीं मिला.

और पढ़ें- अधिकारियों ने लिखी खुले में शौचमुक्त भारत की नई कहानी, लाभुक की बढ़ाई परेशानी

सीएम ने किया ट्वीट

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि खेलों इंडिया में भाग लेने असम गईं राज्य की खिलाड़ियों, खास कर के बेटियों के साथ आयोजकों द्वारा किए गए इस व्यवहार की वे कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए उम्मीद जताया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे.

भुखे-प्यासे होटल के लिए सड़क पर भटकती रहीं 'झारखंड महिला हॉकी टीम', CM हेमंत ने ट्वीट कर निंदा की
सीएम की ट्वीट

झारखंड ने जीता रजत

बता दें कि, गुवाहटी में चल रहे खेलो इंडिया गेम्स में झारखंड की टीम ने अंडर-17 और अंडर 21 बालिका वर्ग में रजत पदक जीता है. दोनों वर्गों के फाइनल में झारखंड की टीम हरियाणा से पराजित हुई थी.

रांचीः असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेमस में हॉकी का रजत पदक जीतने वाली झारखंड की खिलाड़ियों को सड़क पर भूखे-प्यासे भटकना पड़ा. इससे पदक विजेता बेटियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वे घंटों तक सड़क पर बैठी रहीं. इस बात की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कड़ी निंदा की है.

दोपहर तक भटकती रहीं खिलाड़ी

दरअसल झारखंड की टीम को गुवाहटी स्टेशन के समीप चिरोम प्लेस नाम के होटल में ठहराया गया था. टीम को बुधवार रात नौ बजे ट्रेन से रांची लौटना था. इस बीच बुधवार की सुबह आयोजकों ने टीम प्रबंधन से कहा कि सभी को दूसरे होटल में शिफ्ट होना है, इसलिए जल्द होटल खाली कर दें. खिलाडियों को कहा गया कि दूसरा होटल यहां से नजदीक है, पांच मिनट में पहुंच जाएंगे. लगभग दस बजे खिलाड़ी होटल खाली कर सड़क पर आ गए. आयोजकों ने एक छोटे बस में आधे खिलाडियों को बैठाया, बाकियों को कहा गया कि पांच मिनट में सब वहां पहुंच जाएं. लेकिन वे दोपहर दो बजे तक भटकते रहे गए उन्हें होटल नहीं मिला.

और पढ़ें- अधिकारियों ने लिखी खुले में शौचमुक्त भारत की नई कहानी, लाभुक की बढ़ाई परेशानी

सीएम ने किया ट्वीट

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि खेलों इंडिया में भाग लेने असम गईं राज्य की खिलाड़ियों, खास कर के बेटियों के साथ आयोजकों द्वारा किए गए इस व्यवहार की वे कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए उम्मीद जताया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे.

भुखे-प्यासे होटल के लिए सड़क पर भटकती रहीं 'झारखंड महिला हॉकी टीम', CM हेमंत ने ट्वीट कर निंदा की
सीएम की ट्वीट

झारखंड ने जीता रजत

बता दें कि, गुवाहटी में चल रहे खेलो इंडिया गेम्स में झारखंड की टीम ने अंडर-17 और अंडर 21 बालिका वर्ग में रजत पदक जीता है. दोनों वर्गों के फाइनल में झारखंड की टीम हरियाणा से पराजित हुई थी.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.