पणजी: गोवा पुलिस ने गुरुवार को झारखंड की एक महिला को छह किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है (Jharkhand woman arrested in Goa). पुलिस ने कहा कि छह किलोग्राम गांजे की कीमत मार्केट में छह लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- पलामू पुलिस का खुलासा, झारखंड-बिहार में फैला है ओडिशा के गांजा तस्करों का नेटवर्क
गिरफ्तार महिला की पहचान झारखंड निवासी 19 वर्षीय मुस्कान करुवा के रूप में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक नेरलॉन अल्बुकर्क के नेतृत्व में गोवा पुलिस की एंटी-नारकोटिक सेल (Anti Narcotic Cell) ने उत्तरी गोवा में तिस्वाड़ी के करमाली रेलवे स्टेशन के पास छापा मारा. इस दौरान महिला को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार ले जाया जा रहा था अवैध गांजा, गुमला पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि यह छापेमारी उस मामले की अगली कड़ी है जिसे एंटी नारकोटिक सेल ने 26 नवंबर को दर्ज किया था. दक्षिण गोवा के पोंडा में ड्रग्स रखने के आरोप में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे. जिससे आरोपी महिला को पकड़ने में मदद मिली है.
इनपुट-आईएएनएस