रांची: झारखंड में मानसून (monsoon) की अच्छी बारिश देखने को मिली. अब धीरे-धीरे राज्य में बारिश में कमी देखने को मिल रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में 24 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इसके बाद बारिश (rain) में कमी आने की संभावना है. मौसम विज्ञान (meteorologists) के अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बने चक्रवाती क्षेत्र का असर कम हो रहा है. राज्य के मौसम में 25 से बदलाव देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश ने औसत आंकड़े को किया पार, जून में दो गुना अधिक हुई बारिश
हल्की से मध्यम दर्जे की होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान(forecast) में बताया गया है कि बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकार्ड की जा सकती है. इस दौरान वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना है. राजधानी रांची में दिन में हल्की से मध्यम दर्जे के बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही दिन में एक से दो बार हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश (rain) हो सकती है.
झारखंड में मानसून (monsoon) सक्रिय रहेगा. लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. सबसे अधिक बारिश 76.4 मिलीमीटर धनबाद में दर्ज की गई, वहीं सबसे उच्चतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में जबकि न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया.
इस साल हुई 219 मिलीमीटर बारिश
झारखंड में इस बार बारिश (rain) ने औसत बारिश के आंकड़े को पार कर लिया है. यहां अब तक 219 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, हर साल जून महीने में औसतन 107 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जाती थी. लेकिन इस साल अभी तक 219 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि झारखंड के कई जिलों में 24 जून तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. हालांकि इस दौरान बीच-बीच में आसमान साफ भी रहेगा.