ETV Bharat / state

डालटनगंज में पड़ रही है हाड़ कंपाने वाली ठंड, रांची में भी सताएगी सर्दी, देखिए अगले पांच दिनों का मौसम का हाल - रांची न्यूज

झारखंड में ठंड (Cold in Jharkhand) बढ़ गई है. कुछ इलाकों में कोहरा भी पड़ रहा है. आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है. इस बीच सोमवार को राज्य में डालटनगंज सबसे ठंडा शहर रहा. रिपोर्ट में जानिए अगले पांच दिन का हाल (Next Five Days Weather Condition).

cold in jharkhand
cold in jharkhand
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 7:09 PM IST

रांची: दिसंबर का महीना दस्तक देने वाला है. इससे पहले ही ठंड का मिजाज दिखने लगा है. झारखंड के डालटनगंज में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है (Cold in Jharkhand). डालटनगंज का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रिकार्ड हुआ है. इसके बाद सबसे कम तापमान सिमडेगा में 9.9 डिग्री दर्ज हुआ है. पिछले 24 घंटे में रांची का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Ranchi) 12.1 डिग्री रहा है. अगले पांच दिनों यानी 3 दिसंबर तक की बात करें तो मौसम केंद्र के मुताबिक पलामू, चतरा, गढ़वा, लातेहार और कोडरमा में औसत तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

ये भी पढ़ें- Weather Report Jharkhand: झारखंड में बढ़ी कनकनी, राज्य में डाल्टनगंज रहा सबसे ठंडा, जानिए अगले पांच दिन के मौसम का हाल

राज्य के प्रमुख शहरों में रांची का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, धनबाद में 14 डिग्री, दुमका में 14 डिग्री, देवघर में 14 डिग्री, बोकारो में 11 डिग्री और जमशेदपुर में 14 डिग्री के आसपास रहेगा. अगले पांच दिनों तक सुबह के वक्त कोहरा या धुंध देखने को मिलेगा.

सबसे खास बात है कि रांची में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच 10 से 15 डिग्री का गैप रहेगा. इसकी वजह से धूप खिलने पर ज्यादा ठंड महसूस नहीं होगी लेकिन शाम ढलते ही सतर्कता बरतनी होगी. चिकित्सकों के मुताबिक ऐसे मौसम में थोड़ी भी लापरवाही मुसीबत में डाल सकती है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना होगा. मौसम केंद्र के मुताबिक अगले चार दिनों के बाद रात के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

किसान भाईयों को कृषि केंद्र का सुझाव है कि अगर रबी फसलों की बुआई कर चुके हैं लेकिन अंकुरण समान रूप से नहीं हो पाया है तो खाली जगहों पर दोबारा बीच बोएं. अगर एक ही जगह पौधों की संख्या ज्यादा हो गई है तो उसे उखाड़कर खाली जगहों पर लगाएं. जो किसान विलंब से गेंहू की फसल बो रहे हैं तो उन्हें पिछात किस्म के बीज का चयन करना ठीक रहेगा. वैसे खेत जहां धान काटने के बाद भी नमी बनी रहती है वहां पर गेहूं की सतही बोआई की जानी चाहिए.

रांची: दिसंबर का महीना दस्तक देने वाला है. इससे पहले ही ठंड का मिजाज दिखने लगा है. झारखंड के डालटनगंज में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है (Cold in Jharkhand). डालटनगंज का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रिकार्ड हुआ है. इसके बाद सबसे कम तापमान सिमडेगा में 9.9 डिग्री दर्ज हुआ है. पिछले 24 घंटे में रांची का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Ranchi) 12.1 डिग्री रहा है. अगले पांच दिनों यानी 3 दिसंबर तक की बात करें तो मौसम केंद्र के मुताबिक पलामू, चतरा, गढ़वा, लातेहार और कोडरमा में औसत तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

ये भी पढ़ें- Weather Report Jharkhand: झारखंड में बढ़ी कनकनी, राज्य में डाल्टनगंज रहा सबसे ठंडा, जानिए अगले पांच दिन के मौसम का हाल

राज्य के प्रमुख शहरों में रांची का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, धनबाद में 14 डिग्री, दुमका में 14 डिग्री, देवघर में 14 डिग्री, बोकारो में 11 डिग्री और जमशेदपुर में 14 डिग्री के आसपास रहेगा. अगले पांच दिनों तक सुबह के वक्त कोहरा या धुंध देखने को मिलेगा.

सबसे खास बात है कि रांची में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच 10 से 15 डिग्री का गैप रहेगा. इसकी वजह से धूप खिलने पर ज्यादा ठंड महसूस नहीं होगी लेकिन शाम ढलते ही सतर्कता बरतनी होगी. चिकित्सकों के मुताबिक ऐसे मौसम में थोड़ी भी लापरवाही मुसीबत में डाल सकती है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना होगा. मौसम केंद्र के मुताबिक अगले चार दिनों के बाद रात के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

किसान भाईयों को कृषि केंद्र का सुझाव है कि अगर रबी फसलों की बुआई कर चुके हैं लेकिन अंकुरण समान रूप से नहीं हो पाया है तो खाली जगहों पर दोबारा बीच बोएं. अगर एक ही जगह पौधों की संख्या ज्यादा हो गई है तो उसे उखाड़कर खाली जगहों पर लगाएं. जो किसान विलंब से गेंहू की फसल बो रहे हैं तो उन्हें पिछात किस्म के बीज का चयन करना ठीक रहेगा. वैसे खेत जहां धान काटने के बाद भी नमी बनी रहती है वहां पर गेहूं की सतही बोआई की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.