रांची : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बुधवार यानी 2 फरवरी से मौसम में बदलाव दिखेगा. राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के विभिन्न जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने 3 फरवरी को राज्य के उत्तर पूर्वी संथाल, कोल्हान मध्य छोटनागपुर और दक्षिणी कोल्हान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश के साथ लगातार ठंडी हवा भी चलेगी.
यह भी पढ़ें : पलामू के जंगलों में खैर के पेड़ की 'खैर' नहीं, कत्था और गुटखे के कारण जमकर हो रही है अवैध कटाई
2-5 फरवरी तक ऐसा रहेगा मौसमः मौसम का मिजाज बुधवार यानी 2 फरवरी से बदलेगा. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों ने 5 फरवरी के बाद मौसम साफ होने की संभावना भी जताई है. राज्य के उत्तर पूर्वी और दक्षिणी कोल्हान में 3 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसको लेकर फरवरी के पहले सप्ताह में मौसम में बदलाव की संभावना है. ऐसी संभावना है कि इस बारिश से झारखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है.
येलो अलर्ट जारी : झारखंड में मौसम पूर्वानुमान (Jharkhand Weather Forecast) के अनुसार राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव की प्रबल संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. राज्य में 1 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 2 फरवरी से आकाश में बादल छाए रहेंगे. वहीं 3 फरवरी को झारखंड में बारिश अनुमान लगाया गया है. फिर 5 फरवरी के बाद मौसम साफ होगा. इसके बाद कुछ दिनों तक ठंड का असर रहेगा. झारखंड के विभिन्न जिलों में हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ने वाली है, दिन में ठंडी हवा चलेगी. फिलहाल, सबसे अधिक ठंडा गढ़वा जिला में है.