रांची: प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अवकाश तालिका को लेकर विवाद जारी है. सूबे के उर्दू विद्यालय में शुक्रवार और स्थानीय लोक पर्व पर छुट्टी नहीं दिए जाने का मामला गहराता जा रहा है. एक बार फिर झारखंड उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से एक पत्र जारी कर उर्दू शिक्षकों से शुक्रवार को किसी भी हालत में विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
उर्दू स्कूलों को शुक्रवार के दिन नहीं खोलने का निर्देश
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अवकाश तालिका में शुक्रवार को छुट्टी घोषित नहीं की गई है. उर्दू स्कूलों में पहले शुक्रवार को छुट्टी रहती थी और रविवार को पढ़ाई होता था, लेकिन इस नियम में बदलाव किया गया है और कुछ स्थानीय लोक पर्व की छुट्टियां भी काटी गई है. इसी के मद्देनजर झारखंड उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को मंच की ओर से राज्य के तमाम उर्दू शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी हाल में उर्दू स्कूलों को शुक्रवार के दिन नहीं खोले. उर्दू शिक्षक संघ की दलील है कि उर्दू विद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों को व्यावहारिक रूप से शुक्रवार को छुट्टी नहीं होने से परेशानी होगी.
ये भी पढ़ें-सीआईडी करेगी रामगढ़ थाने की हाजत में मौत मामले की जांच, दुमका पुलिस से किया केस टेकओवर
स्थानीय लोक पर्व के लिए अवकाश घोषित करने की मांग
वहीं, दूसरी ओर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि प्रारंभिक स्कूलों की नई अवकाश तालिका में संशोधन करना जरूरी है. इसमें उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश देना चाहिए और इसके बदले रविवार को स्कूल खुला रखने की प्रावधान सही है. वहीं, स्थानीय लोक पर्व के लिए भी अवकाश घोषित करने की मांग की गई है.