रांची: झारखंड ट्रक एवं बस ऑनर एसोसिएशन ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना मोराबादी मैदान के बापू वाटिका के समीप दिया गया, साथ ही सरकार से अनलॉक-1 में ट्रकों और बसों को सुचारू रूप से चलाने को लेकर मांग किया.
झारखंड ट्रैवल्स बस ऑनर एसोसिएशन ने मांग करते हुए कहा कि 3 महीने का कर तत्काल माफ किया जाए, जिन लोगों ने कर जमा किया है और उसकी मान्यता 3 महीने बढ़ा दी जाए, झारखंड में ट्रक और बसों का 1 साल का टोल माफ किया जाए और डीजल में टेक्स्ट कम करके इसका दर घटाया जाए. वहीं, अरुण बुधिया ने कहा कि हम बस चलाने के लिए तैयार हैं और सरकार हम से विचार-विमर्श करें. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग अपने गाड़ियों को लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव में सरकार को उपलब्ध कराया था और उसका भी भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए.
ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस आज : पर्यावरण, मानव हस्तक्षेप और महामारी
दीपक ओझा ने कहा कि लॉकडाउन होने की वजह से सारे लोग घर पर बैठ गए हैं, जिससे जीवन यापन करना लोगों का मुश्किल हो गया है. ऐसे में ही सरकार हमारी मदद करें ताकि हम लोग को रोजगार में रख सके. अगर सरकार हमारी मांगे को नहीं मानते हैं, तो हमारा आंदोलन पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से चलेगा.