ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Ranchi News

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...झारखंड में विधायक के बेटे अक्सर करते हैं दबंगई, कहीं इनके उकसावे का तो नहीं है असर, जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बेटे ने सरकारी कार्यालय में घुसकर की मारपीट, सियासत तेज, अब मेडल पर निशाना...शूटर कोनिका लायक को सोनू सूद ने भेजी जर्मन राइफल, सपनों को लगेंगे पंख, जान का प्यासा! उसे पीना था पानी लेकिन छूते ही मिली मौत, डेल्टा प्लस वेरिएंट: केंद्र ने 8 राज्यों को कहा- तत्काल करें रोकथाम के उपाय...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

jharkhand-top-10-news
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 9:04 PM IST

बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बेटे अजय हेम्ब्रम पर डीडीसी कार्यालय के कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इस घटना के बाद झारखंड में राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी ने जहां इस घटना की निंदा की है. वहीं जेएमएम पूरे मामले में बचाव की मुद्रा में है. पार्टी ने इस घटना को दुखद बताते हुए अफसोस जाहिर किया है.

  • अब मेडल पर निशाना...शूटर कोनिका लायक को सोनू सूद ने भेजी जर्मन राइफल, सपनों को लगेंगे पंख

नेशनल शूटर कोनिका लायक के सपनों को अब पंख लगेंगे. एक्टर सोनू सूद ने कोनिका को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी है. राइफल नहीं होने के कारण कोनिका दोस्तों से उधार मांगकर प्रैक्टिस करती थी. इस बात की जानकारी मिलते ही सोनू सूद कोनिका की मदद के लिए आगे आए और जर्मनी से मंगाकर राइफल दी.

  • ...जारी है अंधविश्वास का खेल: सांप काटने से महिला की मौत, सांस वापस लाने के लिए घंटों चला तंत्र-मंत्र का खेल

कोडरमा में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय घंटों तंत्र-मंत्र का खेल चलता रहा. एक तांत्रिक से कुछ नहीं हुआ तब ऑनलाइन तांत्रिक की मदद ली गई. लोग काफी देर तक तमाशबीन खड़े रहे.

  • जान का प्यासा! उसे पीना था पानी लेकिन छूते ही मिली मौत

किसे क्या पता होता है कि काल उसे किस रूप में अपना ग्रास बनाएगा. मौत कहां, किस तरह उसका इंतजार कर रही है, यह कोई नहीं जान सका है. ऐसा ही वाकया धनबाद में सामने आया है. चापाकल (Handpump) के पास पानी पीने पहुंचा युवक एक झटके में मौत के मुंह में समा गया.

  • 3rd Wave of Corona: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जंग की तैयारी, सीएम खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

कोरोना के सेकंड वेव में सैकड़ों घर उजड़ गए. अब थर्ड वेव (3rd Wave of Corona) से सामना होना है. माना जा रहा है कि इस वेव में बच्चों को ज्यादा खतरा हो सकता है. इसे देखते हुए व्यापक तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन (CM Hemant Soren) खुद अस्पतालों में की जा रही व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.

  • कोरोना से सबसे लंबी जंग: 57 दिन बाद पुरुषोत्तम को मिली जीत, बेटी ने कहा-थैंक्यू डॉक्टर साहब

नवादा के रहने वाले पुरुषोत्तम ने 57 दिनों के बाद कोरोना से जंग जीत ली है. डॉक्टरों ने बताया कि कई बार ऐसा लगा कि पुरुषोत्तम को बचा नहीं पाएंगे लेकिन उनके जीने के जज्बे की वजह से वे जंग जीत गए. पत्नी ने कहा कि अब सरकारी अस्पतालों पर भरोसा काफी बढ़ गया है.

  • डेल्टा प्लस वेरिएंट: केंद्र ने 8 राज्यों को कहा- तत्काल करें रोकथाम के उपाय

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों को लेकर आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संक्रमण रोकने के तत्काल उपाय करने को कहा है.

  • छात्रों ने RU प्रशासनिक भवन की गेट पर जड़ा ताला, जानिए क्या है मांग

राजधानी रांची में आजसू छात्र संगठन (AJSU Student Organization) और एनएसयूआई (NSUI) ने रांची विश्वविद्यालय परिसर (Ranchi University Campus) में हंगामा किया. छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा (online exam) की मांग को लेकर आरयू प्रशासनिक भवन (RU administrative building) की गेट पर ताला जड़ दिया.

  • शर्मनाक: रेलवे स्टेशन पर तड़पती रही महिला, रिम्स में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत

रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर उस वक्त रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली जब एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को दर्द हुआ और इलाज के लिए कोई डॉक्टर स्टेशन पर मौजूद नहीं था. जब तक महिला को रिम्स (RIIMS) पहुंचाया गया तब तक बच्चे की मौत हो गई. महिला चेन्नई (Chennai) से धनबाद(Dhanbad) जा रही थी.

बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बेटे अजय हेम्ब्रम पर डीडीसी कार्यालय के कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इस घटना के बाद झारखंड में राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी ने जहां इस घटना की निंदा की है. वहीं जेएमएम पूरे मामले में बचाव की मुद्रा में है. पार्टी ने इस घटना को दुखद बताते हुए अफसोस जाहिर किया है.

  • अब मेडल पर निशाना...शूटर कोनिका लायक को सोनू सूद ने भेजी जर्मन राइफल, सपनों को लगेंगे पंख

नेशनल शूटर कोनिका लायक के सपनों को अब पंख लगेंगे. एक्टर सोनू सूद ने कोनिका को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी है. राइफल नहीं होने के कारण कोनिका दोस्तों से उधार मांगकर प्रैक्टिस करती थी. इस बात की जानकारी मिलते ही सोनू सूद कोनिका की मदद के लिए आगे आए और जर्मनी से मंगाकर राइफल दी.

  • ...जारी है अंधविश्वास का खेल: सांप काटने से महिला की मौत, सांस वापस लाने के लिए घंटों चला तंत्र-मंत्र का खेल

कोडरमा में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय घंटों तंत्र-मंत्र का खेल चलता रहा. एक तांत्रिक से कुछ नहीं हुआ तब ऑनलाइन तांत्रिक की मदद ली गई. लोग काफी देर तक तमाशबीन खड़े रहे.

  • जान का प्यासा! उसे पीना था पानी लेकिन छूते ही मिली मौत

किसे क्या पता होता है कि काल उसे किस रूप में अपना ग्रास बनाएगा. मौत कहां, किस तरह उसका इंतजार कर रही है, यह कोई नहीं जान सका है. ऐसा ही वाकया धनबाद में सामने आया है. चापाकल (Handpump) के पास पानी पीने पहुंचा युवक एक झटके में मौत के मुंह में समा गया.

  • 3rd Wave of Corona: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जंग की तैयारी, सीएम खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

कोरोना के सेकंड वेव में सैकड़ों घर उजड़ गए. अब थर्ड वेव (3rd Wave of Corona) से सामना होना है. माना जा रहा है कि इस वेव में बच्चों को ज्यादा खतरा हो सकता है. इसे देखते हुए व्यापक तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन (CM Hemant Soren) खुद अस्पतालों में की जा रही व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.

  • कोरोना से सबसे लंबी जंग: 57 दिन बाद पुरुषोत्तम को मिली जीत, बेटी ने कहा-थैंक्यू डॉक्टर साहब

नवादा के रहने वाले पुरुषोत्तम ने 57 दिनों के बाद कोरोना से जंग जीत ली है. डॉक्टरों ने बताया कि कई बार ऐसा लगा कि पुरुषोत्तम को बचा नहीं पाएंगे लेकिन उनके जीने के जज्बे की वजह से वे जंग जीत गए. पत्नी ने कहा कि अब सरकारी अस्पतालों पर भरोसा काफी बढ़ गया है.

  • डेल्टा प्लस वेरिएंट: केंद्र ने 8 राज्यों को कहा- तत्काल करें रोकथाम के उपाय

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों को लेकर आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संक्रमण रोकने के तत्काल उपाय करने को कहा है.

  • छात्रों ने RU प्रशासनिक भवन की गेट पर जड़ा ताला, जानिए क्या है मांग

राजधानी रांची में आजसू छात्र संगठन (AJSU Student Organization) और एनएसयूआई (NSUI) ने रांची विश्वविद्यालय परिसर (Ranchi University Campus) में हंगामा किया. छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा (online exam) की मांग को लेकर आरयू प्रशासनिक भवन (RU administrative building) की गेट पर ताला जड़ दिया.

  • शर्मनाक: रेलवे स्टेशन पर तड़पती रही महिला, रिम्स में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत

रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर उस वक्त रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली जब एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को दर्द हुआ और इलाज के लिए कोई डॉक्टर स्टेशन पर मौजूद नहीं था. जब तक महिला को रिम्स (RIIMS) पहुंचाया गया तब तक बच्चे की मौत हो गई. महिला चेन्नई (Chennai) से धनबाद(Dhanbad) जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.