- LIVE : जीएचएमसी चुनाव के लिए हो रहा मतदान, 150 सीटों पर जारी है वोटिंग
तेलंगाना में हैदराबाद नगर निकाय के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चुनाव में विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह प्रचार हुआ और कई राष्ट्रीय स्तर के नेता मैदान में उतरे हैं.
- जम्मू कश्मीर: डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहा मतदान, 43 सीटों पर जारी है वोटिंग
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार यानी की आज 2,100 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है.
- शेहला रशीद के पिता ने डीजीपी को लिखा पत्र, बोले- बेटी एंटी नेशनल, मेरी जान को खतरा
छात्र नेता शेहला राशीद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने सोमवार को उन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने शेहला पर कश्मीर घाटी में राजनीति में शामिल होने के लिए मोटी रकम लेने का भी आरोप लगाया. हालांकि, शेहला ने इन आरोपों का खंडन किया है. गौरतलब है कि शेहला के पिता उनके साथ नहीं रहते हैं.
- किसानों को मनाने की कवायद तेज: सरकार ने बातचीत के लिए किया आमंत्रित
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों को मनाने की कवायद तेज हो गई है. केंद्र सरकार ने तीन दिसंबर की जगह आज दोपहर बाद तीन बजे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.
- कृषि मंत्री ने किसानों को वार्ता के लिए बुलाया, दिल्ली-हरियाणा सीमा पर डटे हैं किसान
केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में पिछले पांच दिनों से किसान दिल्ली-हरियाणा सीमा पर डटे हुए हैं. किसानों के आक्रोश को देखते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं को आज वार्ता के लिए बुलाया है. इस पर किसानों की ओर से अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
- रांची में 23 केंद्रों पर धान की खरीदारी आज से, 2050 रुपये प्रति क्विंटल से लिया जाएगा
रांची में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया 1 दिसंबर यानी आज से 23 केंद्रों पर शुरू की जाएगी. इसके तहत किसानों का धान 2050 रुपये प्रति क्विंटल लिया जाएगा.
- यहां पढ़ें कोविड-19 से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 94,31,692 मामलों की पुष्टि हुई है और संक्रमण से 1,37,139 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 88,47,600 लोग कोरोना से उबर चुके हैं. फिलहाल देश में 4,46,952 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मामलों का 4.74 प्रतिशत है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
- झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,09,151 अब तक 964 संक्रमितों की मौत
भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 94,31,692 मामलों की पुष्टि हुई है और संक्रमण से 1,37,139 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 88,47,600 लोग कोरोना से उबर चुके हैं. फिलहाल देश में 4,46,952 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मामलों का 4.74 प्रतिशत है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
- DC छवि रंजन ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित, कहा- प्रशासन आपके सहयोग का शुक्रगुजार रहेगा
रांची में सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने कोरोना वॉरियर को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही डीसी ने कहा कि महामारी के प्रसार के इस दौर में जिस सेवा भाव से इन सभी लोगों ने रांची वासियों की सेवा की है वह अतुलनीय है.
- कोयलांचल में सादगी से मनाई गई गुरुनानक जयंती, कोरोना के गाइडलाइन का किया गया पालन
धनबाद में गुरुनानक जयंती पर कोरोना का असर देखने को मिला. गुरुनानक देव की 551वीं जयंती कोयलांचल के सभी गुरुद्वारों में कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत मनाई गई. इस अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया, साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.