रांची: 15 सितम्बर से शुरू हो रहे कार्बन झारखंड टी-20 टूर्नामेंट को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए यह खेल आयोजन हो रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री की ओर से भी हरी झंडी मिल चुकी है. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित यह टूर्नामेंट लॉकडाउन के बाद देश का पहला खेल आयोजन है. झारखंड T20 टूर्नामेंट 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होगी. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में मैच खेले जाएंगे.
रांची राइडर्स और सिंहभूम स्ट्राइकर के बीच पहला मैच
पहला मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. रांची राइडर्स और सिंहभूम स्ट्राइकर के साथ जो खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच जमशेदपुर जुबिलीयर्स और दुमका डेयरडेविल्स के बीच खेला जाना है, जो दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. सभी मैच आईसीसी के निर्देशानुसार खेले जाएंगे, जिसमें टाई होने की स्थिति में सुपर एरियर का भुगतान करना शामिल है.
ये भी पढ़ें- आईएफएस की दादागिरी, पैसे मांगने पर नौकरानी को पीटा
सरकार के दिशा निर्देशों का पालन
सरकार की ओर से जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का निष्पादन को सुरक्षित करने के लिए खिलाड़ियों के लिए कोविड-19 टेस्ट भी करवाया गया था. मेडिकल टीम की एक बैठक भी आयोजित की गई है, जहां खिलाड़ियों से स्वास्थ्य संबंधी तमाम जानकारियों के लिए निगरानी रखे जाने की बात कही गई है. स्टाफ और मैच अधिकारियों की भी कोविड टेस्ट करवाया गया है.
स्टेडियम में दर्शकों की नो एंट्री
इस टूर्नामेंट का लुत्फ स्टेडियम में बैठकर दर्शक नहीं उठा पाएंगे. हालांकि, ऑनलाइन www.fancode.com के जरिए लाइव प्रसारण 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक देखा जा सकता है. इसके लिए दर्शकों को एक ऐप डाउनलोड करना होगा और इस ऐप के जरिए वह लाइव प्रसारण देख सकते हैं. तैयारियों के साथ साथ स्टेडियम में आज अभ्यास मैच खेला गया.
6 टीमें ले रही है हिस्सा
बता दें, इस टूर्नामेंट में झारखंड के 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. तमाम खिलाड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था जेएससीए स्टेडियम में ही की गई है.